Random Posts

Mobile

test

गौ ग्वाला पूजन का उत्सव गोपाष्ठमी पर्व धूम धाम से मनाया जाएगा


सन्त उद्धवदास कन्हैया गौशाला में गोपाष्टमी को होंगे धार्मिक आयोजन

जैसलमेर । गौ गीता गायत्री सेवा संस्थान द्वारा गौ ग्वाला पूजन का उत्सव गोपाष्ठमी पर्व धूम धाम से मनाया जाएगा। समिति सचिव अमृत भूतड़ा ने बताया कि प्रातः 9 बजे गौशाला परिसर में पंडित राजेन्द्र अवस्थी द्वारा यज्ञ में यजमानों द्वारा देश के समृद्धि व विश्व शान्ति की प्रार्थना कर यज्ञ में आहुतियां दी जाएगी। हवन में पूर्णाहुति 11 बजे होगी। यह गौमाता, बछड़ा व ग्वाले की पूजा का उत्सव हैं, इस दिन गौमाता व बछड़े के लिए गुड़, दाला, श्रृंगार, हरा चारा एवं ग्वाला के लिए पांच वस्त्र, छाता, पानी का पात्र, छड़ी आदि का दान करने की परंपरा हैं।

गौशाला परिसर में दिन भर गौभक्तों द्वारा गाय, बछड़े तथा ग्वाला की पूजा कर घर में सुख शांति की कामना की जाएगी। शाम 4 बजे धर्म प्रेमी महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन होगा। सांय 5 बजे गजरूप सागर ठिकाना के महन्त बाल भारती महाराज के सानिध्य में गौमाता पूजन, 6 बजे भारत माता पूजन एवं 7 बजे दीपमाला का भव्य समिति के कार्यकर्ताओं तथा गौभक्तों द्वारा किया जाएगा।

गौशाला अध्यक्ष डॉ. दाऊलाल शर्मा ने समस्त गौभक्तों से अपील हैं कि गांधी कॉलोनी, भुआजी सा थान के सामने स्थित गौशाला में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर पुण्य प्राप्त करें।
गौ ग्वाला पूजन का उत्सव गोपाष्ठमी पर्व धूम धाम से मनाया जाएगा गौ ग्वाला पूजन का उत्सव गोपाष्ठमी पर्व धूम धाम से मनाया जाएगा Reviewed by wadhwani news on October 27, 2017 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.