Random Posts

Mobile

test

दन्त रोग से ग्रसित बच्चों का होगा उपचार

चिकित्सा संस्थानों पर मोबाईल डेन्टल वेन शिविर आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित 

जैसलमेर । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत मोबाईल डेन्टल वेन के माध्यम से चिकित्सा संस्थानों पर दन्त चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर दन्त रोग से ग्रसित रैफर किये गये बच्चों का उपचार किया जायेगा। इसके अतिरिक्त क्षैत्र के दन्त रोग के मरीजों का भी ईलाज किया जायेगा।
         
डॉ. आर.पी.गर्ग जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि निर्धारित कार्ययोजनानुसार जैसलमेर जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामगढ में 5 व 6 मार्च, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, देवीकोट में 7 व 8 मार्च, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, फतेहगढ में 9 व 10 मार्च, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाठी में 12 व 13 मार्च,  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ में 14 व 15 मार्च, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नोख में 16 व 17 मार्च, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना में 19 व 20 मार्च, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भणियाणा में 21 व 22 मार्च, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झाबरा में 23 व 24 मार्च को तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फलसूण्ड में 26 व 27 मार्च को मोबाईल डेन्टल वेन के माध्यम से दन्त चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर दन्त रोग से ग्रसित बच्चों का उपचार किया जायेगा ।

डॉ.गर्ग ने बताया कि मोबाईल डेन्टल वेन चिकित्सा शिविर दो दिवस का होगा। आयोजित दन्त चिकित्सा शिविरों में उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों द्वारा दन्त रोगियो को निःशुल्क दवाईयॉ व उपचार प्रदान किया जायेगा।

   
दन्त रोग से ग्रसित बच्चों का होगा उपचार दन्त रोग से ग्रसित बच्चों का होगा उपचार Reviewed by wadhwani news on March 01, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.