Random Posts

Mobile

test

विभिन्न सहकारी समितियों में फंसी रकम को लेकर पुष्करणा समाज की महिलाएं लामबंद

जैसलमेर । जिले भर में कार्यरत फर्जी सोसायटियों में फंसे धन को निकलवाने के लिए पुष्करणा समाज की महिलाएं लामबंद होने जा रही हैं।

जैसलमेर में निवास कर रही ब्राह्मण महासभा की प्रदेश सभापति मंजू वासु ने अपने समाज की महिलाओं से दिनांक 25 मार्च को पुष्करणा भवन में अधिक से अधिक संख्या में सायं 4बजे एकत्रित होने का आव्हान किया है । जिसमें साईं कृपा सहित अनेक फर्जी सोसायटियों में स्थानीय जनता के फंसे धन को निकालने के लिए विचार विमर्श किया जायेगा।

मंजू वासु ने बताया है कि हमारे समाज सहित अन्य समाजो के लोगों के द्वारा भी स्थानीय एजेंटो के मार्फ़त लाखों रुपए जमा करवा कर सोसायटियों के पास करोड़ों रुपए फंसा दिये गए है जिसकी मुक्ति हेतु रणनीति तैयार की जायेगी।
विभिन्न सहकारी समितियों में फंसी रकम को लेकर पुष्करणा समाज की महिलाएं लामबंद विभिन्न सहकारी समितियों में फंसी रकम को लेकर पुष्करणा समाज की महिलाएं लामबंद Reviewed by wadhwani news on March 24, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.