Random Posts

Mobile

test

'हम सब ने लिया है ठान, टीबी मुक्त हो जैसाण'

विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

जैसलमेर । विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत दिनांक 20 मार्च को जिला अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों को टीबी के पेम्पलेट वितरण कर टीबी रोक की रोकथाम की जानकारी दी गई। इसी तरह पोकरण के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केलावा में टीबी रोग के बारे में बताया गया।

दिनांक 21 मार्च को बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेषन एवं आॅटो स्टेण्ड पर पेम्पलेट वितरण एवं स्टीकर लगाकर जन जागरूकता का संदेष दिया गया। एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोमट में एसटीएस विजय शर्मा द्वारा टीबी रोग की रोकथाम एवं बचाव के बारे में बताया गया। दिनांक 22 मार्च को ग्राम पंचायत चांधन में श्री भादरियाराय षिक्षण संस्थान में छात्र छात्राओं के साथ जन चेतना रैली निकाली गई एवं बच्चों को टीबी रोग के लक्षण एवं रोकथाम की जानकारी दी गई। इसी तरह आदर्ष माध्यमिक विद्यालय धायसर में भी बच्चों को टीबी रोग के बारे में जानकारी दी गई। दिनांक 23 मार्च को गफूर भटटा, भील बस्ती एवं बबर मगरा में गली-गली एवं घर-घर जाकर टीबी रोग की रोकथाम के बारे में पेम्पलेट वितरण कर जन चेतना का संदेष दिया गया।

24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनघाट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डा बीके बारूपाल ने बताया कि दो या दो से अधिक सप्ताह तक खांसी आने , वनज कम होना, लगातार बुखार आना जैसी षिकायत होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में बलगम के दो नमूनों की जांच करावे एवं टीबी की पुष्टि होने पर डाॅट्स का निःषुल्क उपचार लेकर टीबी रोग को जड से हटाने का संकल्प लें। प्रष्नोतरी प्रतियोगिता में  प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को अल्पाहार के रूप में बिस्किट वितरित किए गए।


कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य ब्रजपाल खत्री, समाजसेवी दीनदयाल जी, आरएनटीसीपी स्टाफ डीपीसी पल्लव गोस्वामी, पीपीएम समन्वयक रघुवीरसिंह, पीएमडीटी समन्वयक राहुल व्यास, फार्मासिस्ट भजनलाल,एसटीएस भंवराराम एवं समस्त स्कूल स्टाफ ने उपस्थित रहकर नारा दिया कि, 'टीबी हारेगा, देश जितेगा। 'हम सब ने लिया है ठान, टीबी मुक्त हो जैसाण'

'हम सब ने लिया है ठान, टीबी मुक्त हो जैसाण' 'हम सब ने लिया है ठान, टीबी मुक्त हो जैसाण' Reviewed by wadhwani news on March 27, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.