Random Posts

Mobile

test

ट्रेन की बोगी या सैलून बुक कराने के लिए नहीं जाना पड़ेगा स्टेशन, IRCTC की ओर से मिली ये नई सुविधा

जैसलमेर । शादी या किसी अन्य अवसर के लिए ट्रेन की पूरी बोगी या सैलून बुक कराने के लिए अब स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) अगले माह से अपनी वेबसाइट पर ई-बुकिंग की सुविधा शुरू कर देगा।

अभी तक पूरी बोगी या सैलून की बुकिंग के लिए स्टेशन जाना पड़ता है। स्टेशन पर फॉर्म भराके रुपये जमा कराए जाते हैं। इसके बाद रसीद दी जाती है। अब यह व्यवस्था पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाएगी। अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग कराई जा सकेगी। इसके साथ ही वेबसाइट पर यात्रा के दिन का विवरण भरकर संबंधित ट्रेन, बोगी, सैलून या स्पेशल ट्रेन की उपलब्धता भी देखी जा सकेगी । साथ ही वेबसाइट के माध्यम से रुपये जमा करके बुकिंग कराई जा सकेगी। जानकारी अनुसार ई-बुकिंग सुविधा लागू कर दी गई है।
ट्रेन की बोगी या सैलून बुक कराने के लिए नहीं जाना पड़ेगा स्टेशन, IRCTC की ओर से मिली ये नई सुविधा ट्रेन की बोगी या सैलून बुक कराने के लिए नहीं जाना पड़ेगा स्टेशन, IRCTC की ओर से मिली ये नई सुविधा Reviewed by wadhwani news on March 02, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.