Random Posts

Mobile

test

शस्त्र अनुज्ञापत्र धारियों को यूनिक आईडेन्टिफिकेशन नम्बर जारी कराने के निर्देश

जैसलमेर । जिला मजिस्ट्रेट कैलाशचन्द मीना ने उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर, पोकरण, फतेहगढ, भणियाणा को निर्देशित किया है कि जिन शस्त्र अनुज्ञापत्र धारियों को यूनिक आईडेन्टिफिकेशन नम्बर जारी नहीं किए गए है उन्हें तत्काल यूनिक नम्बर जारी करने की कार्यवाही करावें। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय आंकडा कोष परियोजना पोर्टल पर शस्त्र अनुज्ञापत्रों का डाटा अपलोड करने की तिथि 31 मार्च 2018 तक बढा दी जाना प्रतिवेदित की गई है इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता से करावें।
     
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिला कलक्टर कार्यालय से जारी नवीनीकृत अनुज्ञापत्र धारी एवं उपखण्ड कार्यालय द्वारा फार्म 4 में टोपीदार गन के जारी अनुज्ञापत्रधारी जिन्होंने अभी तक यूनिक आईडी नम्बर जारी करवाए जाने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया वे कार्यालय में सम्पर्क कर यूनिक नम्बर जारी करवाए जाने की कार्यवाही समयावधि में करावें।
शस्त्र अनुज्ञापत्र धारियों को यूनिक आईडेन्टिफिकेशन नम्बर जारी कराने के निर्देश शस्त्र अनुज्ञापत्र धारियों को यूनिक आईडेन्टिफिकेशन नम्बर जारी कराने के निर्देश Reviewed by wadhwani news on March 22, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.