Random Posts

Mobile

test

पूर्व महाराज महेंद्रसिंह भाटी का स्वर्गवास : बैकुण्ठी के साथ निकली शवयात्रा, अंतिम दर्शन करने उमडा जन सैलाब

— श​वयात्रा में प्रदेश भर से शामिल हुए गणमान्य लोग और 36 कौम की जनता  

जैसलमेर । राजपरिवार सदस्य व जैसलमेर पर्यटन में जानी मानी हस्ती पूर्व महाराज महेंद्रसिंह भाटी का स्वर्गवास हो गया । शनिवार को उनकी शवयात्रा बैकुण्ठी के साथ निकाली गई जिसमें परिवार के सदस्यों के साथ जिले भर से ही नही, प्रदेश भर से गणमान्य लोग और 36 कौम की जनता शामिल थी । राजपरिवार के सदस्य के निधन से समूचे जिले में शोक की लहर छा गई। पूर्व महाराज महेंद्रसिंह भाटी के अंतिम दर्शन के लिए जन सैलाब उमडा तथा नम आंखों के साथ राज परिवार सदस्य को अंतिम विदाई दी।

जैसलमेर के सोनार क़िले के उनके पैतृक निवास जैसल केसल से महेंद्रसिंह की बैकुण्ठी निकाली गई जिसे समूचे प्रदेश से आए गणमान्य नागरिकों ने महेंद्रसिंह को अंतिम विदाई दी। शनिवार को सवेरे राज परिवार सदस्य की बैकुण्ठी सोनार दुर्ग स्थित जैसल केसल से निकाली गई तथा ब़डाबाग गांव में भाटी का अंतिम संस्कार किया गया ।

शनिवार को सवेरे से ही सोनार दुर्ग स्थित उनके पैतृक निवास जैसल केसल में अंतिम दर्शनों के लिए आमजन की आवक प्रारंभ हो गई। इसी के चलते समूचे सोनार दुर्ग के व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए । अंतिम दर्शनों हेतु सभी रहवासी अपने घरों के बाहर खड़े हो गए व शव यात्रा पर पुष्प वर्षा कर महाराज को अंतिम विदाई दी ।

इस अवसर पर जैसलमेर महारावल बृजराजसिंह, युवराज चैतन्यराजसिंह, दुष्यन्तसिंह, नाचना ठाकुर विक्रमसिंह, शक्तिसिंह, देवराजसिंह, विधायक छोटूसिंह, जाम खेमेन्द्रसिंह, पूर्व विधायक सांगसिंह, प्रधान अमरदीन फकीर, यूआईटी अध्यक्ष डॉ. जीतेन्द्रसिंह, सुजानसिंह हड्डा, दिलीपसिंह, पृथ्वीराजसिंह रंगमहल, मानसिंह देवड़ा श्यामसिंह देवड़ा, मेघराज परिहार, जितेंद्र सिसोदिया, सोनार दुर्ग पार्षद अरविन्द व्यास, भाजपा नेता कंवराजसिंह, अनोपसिंह पिथला, सुमन बन्ना सहित जिले के कई गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
पूर्व महाराज महेंद्रसिंह भाटी का स्वर्गवास : बैकुण्ठी के साथ निकली शवयात्रा, अंतिम दर्शन करने उमडा जन सैलाब पूर्व महाराज महेंद्रसिंह भाटी का स्वर्गवास : बैकुण्ठी के साथ निकली शवयात्रा, अंतिम दर्शन करने उमडा जन सैलाब Reviewed by wadhwani news on March 03, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.