Random Posts

Mobile

test

वरूण देवता भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव चेटीचण्ड सोमवार को धूमधाम से मनाया जायेगा

जैसलमेर । पूज्य झूलेलाल सिंधी पंचायत द्वारा अपने आराध्य देव वरूण देवता भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव चेटीचण्ड सोमवार को धूमधाम से मनाया जायेगा। चेटीचण्ड के अवसर पर कल सायं 6 बजे भगवान झूलेलाल की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा हनुमान चौराहे से आरंभ होकर गांधी चौक, सदर बाजार, गोपा चौक, आसनी रोड़ होते हुए पवित्र गड़ीसर सरोवर पहूंचेगी जहां अमर ज्योति को प्रवाहित किया जायेगा। शोभायात्रा में विभिन्न देवी देवताओं की झांकियों को शामिल किया जायेगा।

झूलेलाल​ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष सांवलदास वृजाणी ने बताया कि चेटीचण्ड के उपलक्ष में सोमवार प्रातः 9 बजे दुपहिया वाहन रेली निकाली जायेगी जो गांधी कॉलोनी से आरंभ होकर पुराना चुंगीनाका, गड़ीसर तालाब के आगे से नगरपरिषद, एयरफोर्स सर्किल होते हुए हनुमान चौराहा, गांधी चौक, सदर बाजार, गोपा चौक तथा आसनी रोड़ होते हुए पुनः गांधी कॉलोनी स्थित मंदिर स्थल पर पहुंचेगी। चेटीचण्ड के अवसर पर मंदिर परिसर में संपूर्ण दिवस विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम, बच्चों, महिलाओं एवं पुरूषों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित किये जायेंगे। चेटीचण्ड के अवसर पर सिंधी समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। सायं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर दोपहर एवं सायं भण्डारा (लंगर) का आयोजन भी किया जायेगा।

वरूण देवता भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव चेटीचण्ड सोमवार को धूमधाम से मनाया जायेगा वरूण देवता भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव चेटीचण्ड सोमवार को धूमधाम से मनाया जायेगा Reviewed by wadhwani news on March 17, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.