Random Posts

Mobile

test

बीएसएफ के सिविल एक्शन कार्यक्रम के तहत बच्चों व ग्रामीणों को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए

— विधालय के बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई— ग्रामीणों को मेडिकल की भी सुविधा मुहैया कराई गई

जैसलमेर । शुक्रवार को 56वीं वाहिनी द्वारा गांव गुंजनगढ में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरेश कुमार उप महानिरीक्षक क्षेत्रिय मुख्यालय जैसलमेर ( दक्षिण ) मीनू बाबा अध्यक्षा क्षेत्रिय मुख्यालय जैसलमेर (दक्षिण)रहे । इस कार्यक्रम में समादेष्टा 56वीं वाहिनी एसएस मण्ड ने अतिथियों एवं ग्रामीणों का अभिनंदन किया ।


कार्यक्रम में मिठडाऊ, गुंजनगढ, करडा, धनाना, विधालय के बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई । इस उपलक्ष्य पर बच्चों एवं ग्रामीणों को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र दिये गये । इस आयोजन में ग्रामीणों को मेडिकल की भी सुविधा मुहैया करवाई गई । सीमावर्ती गांवों के 550 ग्रामीणों ने अपनी जांच करवाई एवं इस चिकित्सा शिविर में क्षेत्रिय मुख्यालय, 56वीं वाहिनी के चिकित्सा कर्मियों ने सुविधा प्रदान की एवं नरेश कुमार द्वारा स्कूलों में बच्चों के लिए दरी, टेबल, पेन, पंखे और जरुरी सामान वितरित किए गए ।







बीएसएफ के सिविल एक्शन कार्यक्रम के तहत बच्चों व ग्रामीणों को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए बीएसएफ के सिविल एक्शन कार्यक्रम के तहत बच्चों व ग्रामीणों को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए Reviewed by wadhwani news on March 09, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.