Random Posts

Mobile

test

संकल्प 2018 : डाबला सीनियर स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं आशीर्वाद समारोह का हुआ आयोजन


जैसलमेर । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डाबला में 28 फरवरी को विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं बारहवीं कक्षा के छात्रों को विदाई हेतु आशीर्वाद समारोह का संयुक्त आयोजन ’संकल्प 2018’ के रूप में आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि जितेन्द्रसिंह चैयरमैन नगर विकास न्यास जैसलमेर एवं विशिष्ठ अतिथि विक्रमसिंह नाचना समाजसेवी, रमेश सुथार सरपंच डाबला, कल्याणसिंह झाला पूर्व सरपंच, भंवरसिंह पूर्व सरपंच, प्रेमलता चौहान पूर्व पार्षद, भीमसिंह झाला एवं गांव के गणमान्य लोग थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कमल किशोर व्यास अतिजिशिअ(माध्यमिक) जैसलमेर द्वारा की गयी । कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती पूजन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया । तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला से किया गया । स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश कुमार व्यास द्वारा विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवं व्यास द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि विद्यार्थियों पर केवल अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने का दबाव नहीं होना चाहिये बल्कि बच्चे अगर अच्छे अंक नहीं ला सके तो आप उन्हें हौसला दे कि कोई बात नहीं यह एक छोटा सा इम्तिहान हैं, वह तो जिदंगी में इससे भी कुछ बड़ा करने के लिये बनाये गये हैं एवं साथ ही उन्हें एक अच्छा इंसान बनने की शिक्षा दीजिये।

विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी

इसी क्रम में विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें क्रमश: 30 एवं 35 बच्चों ने भाग लिया एवं प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालो को अतिथि महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया । साथ ही विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम क्रमश: बम बम भोले (प्राइमरी कक्षा), सरकारी विद्यालय की महिमा पर नाटक, एकांकी मत चूके चौहान, गुजराती-राजस्थानी-पंजाबी मिक्स पेरोडी, घोष वादन, बेटी बचाओ संदेष आधारित समूहगाान प्रस्तुति आदि आकर्षण का केन्द्र रहा।

तत्पष्चात् बारहवीं कक्षा के छात्रों को तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर तथा मुंह मीठा करवाके आगामी उज्जवल भविष्य के आषीर्वाद के साथ विदाई दी गयी एवं कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्षन हेतु आषीर्वाद उपस्थिति सभी अतिथियों, ग्रामवासियों एवं विद्यालय द्वारा दिया गया।
संकल्प 2018 : डाबला सीनियर स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं आशीर्वाद समारोह का हुआ आयोजन संकल्प 2018 : डाबला सीनियर स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं आशीर्वाद समारोह का हुआ आयोजन Reviewed by wadhwani news on March 03, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.