Random Posts

Mobile

test

परम्परागत ढंग से पाग दस्तूर सम्पन्न : दुष्यंत बने महाराजा दुष्यंतसिंह

जैसलमेर । राजपरिवार के पूर्व सदस्य एवं पर्यटन नगरी जैसलमेर में पर्यटन उद्योग के प्रणेता कहे जाने वाले महेन्द्र सिंह के देहावसान को मगलवार को 12 दिन पूर्व हुए जिसके बाद उनके पुत्र दुष्यंत सिंह का पाग दस्तूर किया गया।षहर के आम व खास वर्ग में दुष्यंत बन्ना के नाम से लोकप्रिय अब महाराज दुष्यंत सिंह बन गए। पाग दस्तूर की पूर्णता के बाद शहर भर में चर्चा रही  और शहर के हर तबके ने महाराजा दुष्यंत सिंह के भावी जीवन और सफलता की ईष्वरीय वंदना की। उनका पाग दस्तूर स्वयं महारावल बृजराजसिंहके सानिध्य में सम्पन्न हुआ।

अपने पिता की अनुकृति महाराजा दुष्यंत सिंह ने पाग दस्तूर के बाद दुर्ग स्थित मां स्वांगीया , लक्ष्मीनाथ जी सहित देवी-देवताओं के दर्षन किए। जैसलमेर के पूर्व राजपरिवार की प्रचीन परम्परा के अनुसार आमजन इस पाग परम्परा को लेकर खासे उत्साही नजर आए। कला प्रेमी,पर्यटनविद,षिक्षक ,पत्रकारों सहित कई बृद्विजीवियों की उपस्थिति देखनेको मिली।

स्वयं  महाराज दुष्यंतसिंह ने माॅं स्वागीया को नमन करते हुए कहा कि शहर के सभी वर्ग से जैसा आत्मीय जुडाव उनके पिता का था उसे वे पूरी निष्ठासे निभाएंगे साथही शहर की ऐतिहासिक विरासतों के संवर्धन ,पर्यटन विकास आदि मुद्दे पर मुखर होकर आप सभी से परस्पर संवाद बनाते हुएआपके बीच रहूंगा।




परम्परागत ढंग से पाग दस्तूर सम्पन्न : दुष्यंत बने महाराजा दुष्यंतसिंह परम्परागत ढंग से पाग दस्तूर सम्पन्न : दुष्यंत बने महाराजा दुष्यंतसिंह Reviewed by wadhwani news on March 14, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.