Random Posts

Mobile

test

विक्षिप्त युवक ने तोड़ी गांधी प्रतिमा

 — प्रतिमा खंडित करने वाला सिरफिरा अपने आपको बता रहा है डॉक्टर

जैसलमेर । शहर के हनुमान चौराहा पर स्थि​त गांधी दर्शन के आगे स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा बुधवार को खंडित हो गई। व्यस्ततम चौराहे पर दिन दहाड़े एक सिरफिरे ने प्रतिमा का नाक तोड़ डाला। प्रतिमा को खंडित करने वाले सिरफिरे का नाम अशोक मेघवाल और पेशे से एक डॉक्टर बताया जा रहा है । यह युवक पुलिस गिरफ्त में है। शान्त शहर को अशांति का ग्रहण लग गया । सिरफिरे लोगों की वजह से जैसलमेर निवासियों की भावनाओ को ठेस पहुंची है।


कथित मेड़ता निवासी युवक अशोक मेघवाल जोकि अपने आपको पेशे से डॉक्टर बता रहा है वो आज पेशी पर जैसलमेर आया था उसके बाद हनुमान चौराहा स्थित गाँधी दर्शन के सामने गाँधी की प्रतिमा को लोहे के धारदार हथियार से खंडित करने लगा तथा उसे रोकने वाले लोगों को धमकाने लगा , देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गयी इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुँची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने ले आयी । पुलिस कोतवाली के थानाधिकारी देरावर सिंह मय टीम घटनास्थल का मौकामुआयना किया । कई समाजसेवी एवं गाँधी वादी समर्थक लोग भी पहुँचे और इस घटना पर अफसोस जताया और पुलिस में मुकदमा दर्ज कर घटना की उचित जाँच के लिये कहा । घटना स्थल पर प्रधान अमरदीन फकीर ,पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला , पूर्व नगरपरिषद सभापति अशोक तंवर , पूर्व UIT चेयरमैन उम्मेदसिंह तंवर पहुँचे और घटना पर रोष व्याप्त किया ।
      
यह अशोक मेघवाल नाम का शख्स अपने आप को डॉक्टर बता रहा है तथा कुछ लोगों के अनुसार यह पूर्व में जैसलमेर के  गाँवों में सरकारी डॉक्टर के रूप में सेवायें दे चुका है तथा विवादों के चलते इसे सरकारी सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है फिलहाल यह व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है । आज यह जैसलमेर न्यायालय में  पेशी पर आया था और उसके बाद लगभग 4 बजे हनुमान चौराहा गाँधी दर्शन पहुँचा और लोहे के हथियार से गाँधी प्रतिमा को खण्डित करने लगा । भीड़ ने रोका मगर नहीँ माना । आखिरकार पुलिस ने पकड़ कर हवालात में डाल दिया 
विक्षिप्त युवक ने तोड़ी गांधी प्रतिमा विक्षिप्त युवक ने तोड़ी गांधी प्रतिमा Reviewed by wadhwani news on March 21, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.