Random Posts

Mobile

test

युवा कांग्रेस सदस्यता अभियान : ग्रामीण युवाओं में भारी उत्साह


जैसलमेर । ग्रामीण क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने और अधिक से अधिक शहरी व ग्रामीण युवाओं को पार्टी से जोड़ने के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास ने ग्रामीण इलाकों का दौरा कर ग्रामीण युवाओं से सदस्यता अभियान से जुड़ने की प्रेरणा दी । व्यास ने जिले के बसिया क्षेत्र में गांव—गांव, ढाणी—ढाणी का दौरा किया कर ग्रामीण युवाओं को बताया कि 35 वर्ष तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति युवा कांग्रेस की सदस्यता ले सकता है।

युवा कांग्रेस ग्रामीण प्रवक्ता जगदीशसिंह भाटी ने बताया कि युकां अध्यक्ष ने देवीकोट, फतेहगढ, लखा, कून्डा, झिन्झियाली, देवडा, चेलक आदि जगह पहुंचकर युवाओं को सदस्यता अभियान की आवश्यक जानकारी दी तथा इस अभियान से जुड़कर पार्टी मे अपनी भागीदारी देने का आह्वान किया । इस पर युवा कांग्रेस के वरिष्ठ महासचिव खिंवराजसिंह चेलक ने युवाओं को युवा कांग्रेस के बारे में विस्तार से बताया ।

इस दौरान युवा कांग्रेस ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष कमाल खां, उर्श खां, जितेन्द्रसिंह भाटी, हलीम खां, तनसिंह राजपुरोहित, ईश्वरसिंह, देवीसिंह, महेन्द्रसिंह , दीपक पुरोहित, गुमानाराम, मगाराम सुथार, घेवरसिंह राजपुरोहित सहित अन्य युवा कांग्रेस में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ रहे ।
युवा कांग्रेस सदस्यता अभियान : ग्रामीण युवाओं में भारी उत्साह युवा कांग्रेस सदस्यता अभियान : ग्रामीण युवाओं में भारी उत्साह Reviewed by wadhwani news on March 16, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.