Random Posts

Mobile

test

नहरबन्दी से पूर्व पानी का अग्रिम भण्डारण कराने की अपील

जैसलमेर । हरिके हैडवर्कस की मरम्मत एवं पुनः निर्माण के लिए 29 मार्च से 2 मई तक दोनों दिवसों को सम्मिलित करते हुए कुल 35 दिवस के लिए राजस्थान फीडर/इन्दिरा गांधी मुख्य नहर में नहरबन्दी लिया जाना विभागीय स्तर पर प्रस्तावित है।

अधीक्षण अभियंता द्वितीय चरण वृत तृतीय इगानप, जैसलमेर ने इस संभाग के समस्त किसानों से अपील की है कि वे नहरों में पीने के लिए दिए जाने वाले पानी का सद्उपयोग केवल पीने के लिए ही करें तथा सिंचाई के लिए पानी का उपयोग नहीं करें एवं नहरबन्दी से पूर्व पीने के पानी की व्यवस्था के लिए अपनी डिग्गीयों/जोहड/कुण्ड इत्यादि में भण्डारण कर लेवें। उन्होंने जलदाय विभाग से अपील की है कि वे आगामी नहरबन्दी से पूर्व पीने के पानी की समुचित व्यवस्था अपने अधीन रिजरवायर/जल स्त्रोतों में किया जाना सुनिश्चित करावें।
नहरबन्दी से पूर्व पानी का अग्रिम भण्डारण कराने की अपील नहरबन्दी से पूर्व पानी का अग्रिम भण्डारण कराने की अपील Reviewed by wadhwani news on March 16, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.