Random Posts

Mobile

test

जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका


जैसलमेर | देश की जनता ने अच्छे दिन के लिए जिस सरकार को चुना आज वही सरकार टैक्स का सहारा ले कर गरीब जनता से पेट्रोल और डीजल के  नाम पर लूट रही हैं केंद्र सरकार ने 138 %   टैक्स बढ़ा दिया है जब पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम थे तभी भी जनता को राहत नही दी गई आज जरूरत है इसे  GST के अंतर्गत लाकर इस पर बढ़े टैक्स को वापस ले और जनता को राहत प्रदान करे ।

बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कलेक्टर के आगे धरना दे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका इस अवसर पर जिलाप्रमुख अंजना मेघवाल ने बताया कि आज मंहगाई अपने चरम सीमा पर है सरकार इस से बेखबर है महंगाई का असर आमआदमी के बजट पर है  लोगों का जीना मुश्किल हो गया है,  सरकार की तरफ से कोई राहत नही है।  

धरने को सम्बोधित करते हुए प्रधान अमरदीन फकीर ,अब्दुल रहमान, सुमार खा, अशोक तंवर, राधेश्याम कल्ला, नारायण दान ,शंकरलाल माली ,सरस्वती जी छंगाणी,खट्टन खा आदि सभी वक्ताओं ने वर्तमान सरकार को जमकर कोसा इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता छोटू खा ,डलाराम ,बालाराम,मनोहर खत्री ,प्रतिपक्ष नेता आनन्द व्यास ,कमलेश छंगाणी ,उपेन्द्र आचार्य ,अनुराग ओझा ,देवेन्द्र परिहार, जितेंद्र सिसोदिया, जाकिर हुसैन, पार्षद पर्वत सिंह ,पार्षद अरविंद व्यास ,अरुणा देवड़ा ,शांति चुरा ,समधु देवी ,किरण गर्ग ,ब्रजरतन छंगाणी ,राजकुमार भाटिया ,गोपसिंह ,विजय बढड, जेनाराम ,सहित सेंकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन उम्मेद सिंह तंवर ने किया अंत मे कार्यवाहक अध्यक्ष राण जी चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी कांग्रेस जन से अपील की वह जनहित के मुद्दे पर विफल सरकार की बाते आमजन के बीच ले जाये।

जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका  जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका Reviewed by wadhwani news on April 04, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.