Random Posts

Mobile

test

पुलिस थाना सम की बड़ी कार्यवाही : तार चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 शातिर चोर चढे पुलिस के हत्थे

— पहले 2 को पकड़ा, पूछताछ और अनुसंधान से 3 अन्य चोरों को भी दबोचा

— पुलिस पुछताछ और अनुसंधान में और भी कई चौरियों का पर्दापाश होने के आसार 

जैसलमेर । सम थाने की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तार चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस कार्यवाही में 5 शातिर चोरों को दस्तयाब किया है। पहले 12 अप्रैल को 2 को पकड़ा और इनसे पूछताछ कर अन्य 3 को बुधवार को दस्तयाब किया गया । पहले पकड़े गए 2 चोरों को जेसी किया गया है तो, अन्य 3 से पूछताछ और अनुसंधान जारी है । इस प्रकार कुल 5 चोर पुलिस की पकड़ में आए हैं इनमें से एक नैनाराम उर्फ नैनिया उर्फ गुडडा आले दर्जे का नकबजन व चोर है जिस पर जिले के कई पुलिस थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं ।  लम्बे समय से सरहदी जिले में तार चोर का गिरोह काफी सक्रिय था और पुलिस लगातार तार चोर गिरोह पर नकेल कसने की तैयारी कर रही थी।

गौरतलब है कि 18 मार्च को शैतानसिंह पुत्र नखतसिंह निवासी सलखा लैसलमेर द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई कि विंड व्लर्ड कम्पनी सरहद सलखा में लोकेशन संख्या 655 पर केबल व अर्थिंग व पावर सप्लाई केबल व ताम्बे के तार व बेटरी काटकर चुराकार ले गये हैं जिस पर पुलिस थाना सम जैसलमेर में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर गौरव यादव के निर्देशानुसार राजूराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सम जैसलमेर के नेतृत्व में महेश कुमार उनि मय राणाराम सउनि कानि महेश कुमार ,कानि चिमन लाल,कानि शिशपाल,कानि चालक विक्रमसिंह वैगरा टीम की टीम गठित की गई । इस टीम ने माल व मुल्जिम की सरगर्मी से तलाश कर तार चोरी के आरोप में 12 अप्रैल को तुलछाराम पुत्र नैनाराम जाति भील उम्र 22 साल व रामाराम पुत्र उगाराम जाति भील उम्र 22 साल निवासी जेठवाई पुलिस थाना सदर जिला जैसलमेर को दस्तयाब कर पुछताज की गई तो उक्त संर्दिधान ने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उक्त चौरी करना स्वीकार किया । जिस पर उक्त आरोपियों को अनुसन्धान कर जेसी करवाई दी ।

उनके द्वारा बताये गये अन्य सदस्यों की तलाश कि तो 17 अप्रैल को नैनाराम उर्फ नैनिया उर्फ गुडडा पुत्र बुधाराम जाति भील उम्र 35 साल निवासी जेठवाई पुलिस थाना सदर जिला जैसलमेर, अनिल दास पुत्र दलबीर दास उम्र 35 साल जाति सन्त निवासी पोस्ट ऑफिस के पास समदडी पुलिस थाना समदडी जिला बाडमेर, नारायण नाथ पुत्र टोपणनाथ उम्र 30 साल निवासी चौधरीया पुलिस थाना मोहनगढ जिला जैसलमेर को दस्तयाब कर अनुन्धान किया जा रहा है। पुलिस पुछताछ में और कई चौरियों का पर्दापाश होने के आसार है ।
पुलिस थाना सम की बड़ी कार्यवाही : तार चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 शातिर चोर चढे पुलिस के हत्थे पुलिस थाना सम की बड़ी कार्यवाही : तार चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 शातिर चोर चढे पुलिस के हत्थे Reviewed by wadhwani news on April 18, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.