Random Posts

Mobile

test

शहर में अध्यात्म वातावरण : प्रभात फेरी के प्रति बढने लगा उत्साह


जैसलमेर । शहर में अध्यात्म वातावरण में उत्तरोतर प्रगति हो रही है । लोग अपना अमूल्य समय निकाल कर अध्यात्म वातावरण निर्माण में लगा रहे हैं । अध्यात्म वातावरण निर्माण के लिए विगत दिनों शहर में शुरु हुई प्रभात फेरी के प्रति शहरवासियों का उत्साह बढता नजर आ रहा है । इसी क्रम में दो दिनों से किले मे प्रभात फेरी बहुत सुन्दर रही । प्रभात फेरी में महिलाओं की भी भागीदारी अच्छी संख्या में हो रही है ।

शैलेन्द्र व्यास ने बताया की जैसलमेर शहर में अध्यात्म वातावरण बढाने व जीव जन्तु तथा विश्वकल्याण कि भावना जागृत करने के लिए श्रीराधा कृष्ण  महाराज की सद्प्रेरणा से प्रभात फेरी प्रारम्भ की गयी है । जो प्रति दिन सुबह 6.30 शारदा पाडा से शुरु होकर विभिन्न मोहल्लों में संकीर्तन करते हूए गुजरती है । संकीर्तन की धुन सुनते ही लोग अपने घरों के द्धार पर खडे होकर सभी का अभिनन्दन करते है और साथ में जुड जाते है ।


शहर में अध्यात्म वातावरण : प्रभात फेरी के प्रति बढने लगा उत्साह शहर में अध्यात्म वातावरण : प्रभात फेरी के प्रति बढने लगा उत्साह Reviewed by wadhwani news on February 11, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.