Random Posts

Mobile

test

सबल अभियान 2018 : प्रचार-प्रसार हेतु विशाल रैली का आयोजन, 200 विधार्थियों ने भाग लिया


जैसलमेर । राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 18-19 आयु वर्ष के पात्र युवाओं व विशेष योग्यजनों का मतदाता सूचियों में पंजीकरण करवाने हेतु सबल अभियान 2018 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु अमर शहीद सागर मल गोपा उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर से विधार्थियों की रैली का आयोजन किया गया, जिसमें 200 विधार्थियों ने भाग लिया। अभियान जागरुकता संबंधी नारों के साथ उक्त रैली हनुमान चौराहा होती हुई गीता आश्रम सर्किल व पुराना बस स्टैण्ड से गांधीचौक व अमरसागर प्रोल होते हुए अंत मे विधालय प्रागंण मे रैली का समापन किया गया।

ईआरओ जैसलमेर हंसमुख कुमार ने रैली को संबोधित करते हुए सबल अभियान से संबंधित विस्तार से बताया व जिसकी आयु 1.1.2018 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है ऐसे युवा अपना नाम मतदाता सूची मे अवश्यक रुप से जुडवाने हेतु प्रपत्र 6 में आवेदन मय रंगीन फोटो एवं निवास तथा आयु संबंधी दस्तावेज सलंग्न कर विधालय मे आयोजित कैम्प में संबधित बीएलओ व सुपरवाईजर्स को जमा करवाने के बारे मे जानकारी दी गई तथा इसका प्रसार-प्रचार अपने परिवार व आस-पड़ौस तथा मौहल्ले-मजरे में करने की अपेक्षा की ताकी कोई भी पात्र भारतीय नागरिक अपना नाम मतदाता सूची मे जुडवाने से वंचित नही रह सके ।

कार्यक्रम मे नवल गोयल प्रधानाचार्य व सुपरवाईजर सतीश चतुर्वेदी व इआरओ कार्यालय के सुरेन्द्रसिंह भाटी कनिष्ठ सहायक एवं भंवरलाल मेट तथा विद्यालय के अन्य गुरुजन भी उपस्थित रहे ।



सबल अभियान 2018 : प्रचार-प्रसार हेतु विशाल रैली का आयोजन, 200 विधार्थियों ने भाग लिया सबल अभियान 2018 : प्रचार-प्रसार हेतु विशाल रैली का आयोजन, 200 विधार्थियों ने भाग लिया Reviewed by wadhwani news on February 20, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.