Random Posts

Mobile

test

भ्रमण पर निकले कश्मीरी युवक भटके, पंहुचे प्रतिबंधित क्षेत्र में, हुए गिरफ्तार

जैसलमेर । स्वर्णनगरी भ्रमण पर आ रहे 6 कश्मीरी युवक जीपीएस से रास्ता ट्रेक करते हुए भटक गए और पहुंच गए प्रति​बंधित क्षेत्र में । जहां सीमा सुरक्षा बल की जी ब्रांच ने पकड़ा । बाद में इन युवकों को मोहनगढ़ पुलिस को सौंपा गया । जहां सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस की ओर से संयुक्त पूछताछ की जा रही है ।

सीमांत जिले जैसलमेर का मोहनगढ़ क्षेत्र प्रतिबंधित क्षेत्र है। जहां बिना अनुमति के प्रवेश पर रोक है। वे युवक बीकानेर के रास्ते जैसलमेर आ रहे थे। सूत्रों के अनुसार वे जीपीएस के माध्यम से रास्ता खोजते हुए मोहनगढ़ पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया।

युवकों की पहचान शमीय (32) पुत्र मोहम्मद समी, नीर एहसान उल हक (32) पुत्र अब्दुल अलद मीर, अथर साजिद शाह (32) पुत्र अब्दुल मीर शाह, जफर अल इस्लाम (28) पुत्र मोहम्मद अमीन, रहीम हसन वाजी (32) पुत्र गुलाम हसन वाजी व गुलाम मोहम्मद मीर (32) पुत्र माहम्मद बुनकर मीर के रूप में हुई है। इन लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। यहां पहुंचने की जानकारी जुटाई जा रही हैं।

भ्रमण पर निकले कश्मीरी युवक भटके, पंहुचे प्रतिबंधित क्षेत्र में, हुए गिरफ्तार भ्रमण पर निकले कश्मीरी युवक भटके, पंहुचे प्रतिबंधित क्षेत्र में, हुए गिरफ्तार Reviewed by wadhwani news on February 03, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.