Random Posts

Mobile

test

आज लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

— जिला मुख्यालय पर 5 बैचों व तालुका मुख्यालय पर एक बैंच का गठन 

जैसलमेर । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज सम रोड पर डाइट के पास स्थित एडीआर सेंटर में किया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव डॉ महेंद्र कुमार गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री लिटिगेशन और लंबित प्रकरणों को समाहित करते हुए शमनीय दांडिक अपराध धारा 138 पराक्रम्य विलेख अधिनियम, बैंक रिकवरी मामले, एमएसीटी मामले, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, बिजली व पानी के बिल अशमनीय को छोड़कर मामले, मजदूरी, भत्ते और पेंशन भत्तों से संबंधित सेवा मामले, राजस्व मामले जो जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में लंबित, अन्य सिविल मामले जिसमें किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा दावे एवं विनिर्दिष्ट पालना दावे का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया जाएगा।

डॉ गोयल ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए जिला मुख्यालय पर 5 बैचों व तालुका मुख्यालय पर एक बैंच का गठन किया गया है। प्रथम बैंच की अध्यक्षता जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदनलाल भाटी करेंगे। जिनके द्वारा जिला न्यायालय व अपर जिला एवं सेशन न्यायालय तथा एमएसीटी के लंबित प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। द्वितीय बैंच का गठन पारिवारिक न्यायालय न्यायाधीश महेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में किया गया है। इनके द्वारा पारिवारिक न्यायालय के राजीनामा योग्य लंबित प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। तृतीय बैंच का गठन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शरद तंवर की अध्यक्षता में किया गया है। इनके द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के राजीनामा योग्य सभी प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी।

चतुर्थ बैंच का गठन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रवीण चौहान की अध्यक्षता में किया गया। जिनके द्वारा सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के लंबित प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। पांचवीं बैंच का गठन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव डॉ महेंद्र कुमार गोयल की अध्यक्षता में किया गया है। 
आज लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत आज लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत Reviewed by wadhwani news on February 09, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.