Random Posts

Mobile

test

ऑनलाइन ठगी गिरोह का पर्दाफाश, दिल्ली से पकड़े 2 ठग

— पुलिस अधीक्षक द्वारा गहन अनुसंधान करने के निर्देश एवं उनकी व्यक्तिगत रूचि की बदौलत परिवादी को मिला न्याय, पीड़ित को मिले ठगी के रूपये वापस— परिवादियों द्वारा पुलिस अधीक्षक का जताया आभार

जैसलमेर । लोगों को ऑनलाइन फंसा कर उनके पैसे ठगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। जैसलमेर पुलिस ने इस गिरोह के 2 सदस्यों को दिल्ली में विभिन्न स्थानों से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के दौरान कई बड़ी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा गहन अनुसंधान करने के निर्देश एवं उनकी व्यक्तिगत रूचि की बदौलत परिवादी को न्याय मिला तथा पीड़ित से ठगे रूपये वापस दिलाए गए |

गौरतलब है कि 9 मार्च 2017 को अभिषेकसिंह ठाकुर (22) पुत्र मुकेश कुमार निवासी गांव बस्वात्र पोस्ट खुड़ला जिला मंडी हिमाचल प्रदेश हाल लेफ्टिनेंट प्रथम राजपूत के अकाउंट से अज्ञात व्यक्ति ने ठगी कर 29 हजार 996 रुपए निकाले। साथ ही उनसे रिबाउटमेंट स्टेटमेंट भेजने के लिए उनके किसी सहयोगी का एकाउंट नंबर और कार्ड डेबिट मांगे। इसके बाद उन्होंने अपने सहयोगी हवलदार फूल कुमार के डेबिट कार्ड के नंबर भी दिए। जिस पर उनके अकाउंट से भी 8 मार्च को अलग-अलग समय पर करीब 44 हजार कट गए। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। इसी तरह 14 सितंबर पूनम सैन पुत्री मुन्नालाल सैन ने भी रिपोर्ट पेश की कि उनके मोबाइल नंबर कॉल के आधार पर बताई सूचना अनुसार उनके बैंक के खाते से कुल 42 हजार 500 रुपए खाते से ऑनलाइन निकाले गए।

अनुसंधान के दौरान आरोपी अभिनय कुमार (21) उर्फ सुरजीत पुत्र अहिबरनसिंह उर्फ अबरनसिंह निवासी नगला टॉकन पुलिस थाना बेवर जिला मैनपुरी उतरप्रदेश हाल विकास नगर दिल्ली से दस्तयाब किया गया तथा अश्विनी कुमार (22) पुत्र जगदीश प्रसाद यादव निवासी रतनपुरा जिला गोड्डा झारखंड को दस्तयाब कर अनुसंधान के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जिस पर राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के आदेशानुसार प्रार्थी अभिषेकसिंह ठाकुर को न्यायालय द्वारा 21 दिसंबर को 40 हजार 800 रुपए एवं पूनम सैन पुत्री मुन्नालाल सैन 24 जनवरी को सीजेएम कोर्ट जैसलमेर में 42 हजार 500 रुपये का बैंक चैकर दिया गया।

परिवादियों द्वारा पुलिस अधीक्षक का जताया आभार

ऑनलाईन ठगी के प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेकर परिवादियों को उनकी मेहनत का पैशा वापिस दिलवाने पर उनके द्वारा पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की तथा आभार जताया।
ऑनलाइन ठगी गिरोह का पर्दाफाश, दिल्ली से पकड़े 2 ठग ऑनलाइन ठगी गिरोह का पर्दाफाश, दिल्ली से पकड़े 2 ठग Reviewed by wadhwani news on February 17, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.