Random Posts

Mobile

test

शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस थाना कोतवाली द्वारा विभिन्न कार्रवाईयां

जैसलमेर । जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर गौरव यादव निर्देशानुसार जयनारायण मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर व पुलिस उप अधीक्षक वृत जैसलमेर मांगीलाल राठौड़ के निर्देशन में अपराधों की अपराधों में अंकुश लगाने व यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने व फरार अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु शहर कोतवाल देरावरसिंह के नेतृत्व में राणाराम उ.नि., किरण कुमार उनि, खुशालचन्द सउनि, तुलछाराम सउनि, अमृतलाल सउनि, उगमसिंह मुआ, कानि जुगताराम, भरूसिंह, श्यामलाल, देवेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, अरविन्द कुमार चालक की अलग-अलग टीमें गठित कर विभिन्न कार्यवाहियों की जाकर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई ।

जुआ खेलते तीन गिरफ्तार

कल्लू की हटटों में सुनार मंदिर के पास तीन पत्ती तास के पत्तों से जुआ खेलने की सूचना पर तुलछाराम सउनि मय कानि धमेन्द्र कुमार, देवेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार व अरविन्द चालक ने कल्लू की हटटों पहुंच सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते अशोक पुत्र  टीकमदास सोनी निवासी सोनी पाड़ा कल्लू की हट्टों जैसलमेर, ओमप्रकाश पुत्र रावतमल जाति ब्राह्मण निवासी माली पाड़ा जैसलमेर व मुरलीधर पुत्र मदनलाल हजूरी निवासी गोड़ा पाड़ा जैसलमेर को गिरफ्तार कर इनके कब्जा से करीब 2100 रूपये की जुआ राशि व जुआ आशियाय बरामद किये जाकर जुआ अध्यादेश के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

ऊंची आवाज में ध्वनि प्रसारण करते एक गिरफ्तार

शहर जैसलमेर में गस्त के दौरान किरण कुमार उनि मय खुशालचन्द सउनि, कानि जुगताराम, भूरसिंह चालक जितेन्द्र चौहान ने राजकीय चिकित्सालय जैसलमेर के सामने अपने वाहन में तेजगति से टेपरिकाॅर्डर बजा कर ध्वनि प्रसारण करतेे शकुरखां पुत्र लूणेखां मैरासी निवासी लाणेला को दस्तयाब कर उसके कब्जा से ध्वनि प्रसारण के यंत्र जब्त किया जाकर ध्वनि प्रसारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 56 वाहन चालकों के काटे चालान

शहर जैसलमेर में अमृतलाल सउनि व उगमसिंह मुख्य आरक्षक द्वारा यातायात नियमों का उलंघन करने वालों वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 27 वाहन चालकों के चालान काटे गये।

शराब पीकर उत्पात मचाते 5 गिरफ्तार

अशोक कुमार उनि व खुशालचन्द सउनि ने शहर जैसलमेर में शराब पीकर उत्पात मचाते हुए घेंवरराम पुत्र बाधरराम भील, अमोलखराम पुत्र पूंजाराम मेघवाल निवासी गफूर भटठा जैसलमेर, दीनेखां पुत्र मुगरेखां मैरासी नि रणधा, उगमसिंह पुत्र तगसिंह राणा राजपूत नि खुहड़ी व ताराराम पुत्र होतूराम मेघवाल निवासी कुण्डल जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया जाकर बाद पुलिस कार्यवाही के जमानत मुचलका पर छोड़ा गया।
शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस थाना कोतवाली द्वारा विभिन्न कार्रवाईयां शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस थाना कोतवाली द्वारा विभिन्न कार्रवाईयां Reviewed by wadhwani news on February 24, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.