Random Posts

Mobile

test

आरएनटीसीपी कार्यक्रम के तहत टीबी नोटीफिकेशन एवं एच 1 शेड्यूल हेतु आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

— निजी चिकित्सको व केमिस्ट ने लिया टीबी मुक्त जैसलमेर में सहयोग का संकल्प

जैसलमेर । संशोधित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् टीबी नोटिफिकेशन एवं शेड्यूल एच 1 की आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला कलक्टर केसी मीणा की अध्यक्षता में कलक्टर सभागार में गुरूवार को किया गया। आयोजित कार्यशाला में जिला कलक्टर मीना ने उपस्थित सभी संभागियो को टीबी के समस्त रोगियों का चिन्हीकरण कर समय पर समुचित उपचार प्रदान करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करने की अपील की । उन्होंने बताया कि टीबी का इलाज सम्भव है, सभी के सहयोग द्वारा टीबी मुक्त जैसलमेर की दिशा में सार्थक प्रयास आवश्यक है व ग्राम स्तर पर एएनएम, आशा सहयोगिनी व पैरामेडिकल स्टाफ के माध्यम से टीबी के संबंध में जागरूकता के कार्य को गति प्रदान की जावे।
     
आमुखीकरण कार्यशाला में डाॅ. बीके बारूपाल, जिला क्षय रोग अधिकारी ने टीबी रोग क्या है, टीबी कैसे फैलता है, टीबी रोग का वर्गीकरण, टीबी के लक्षणों ,जांच व उपचार के बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी । डाॅ. बारूपाल ने बताया है कि किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक खांसी व बुखार आने पर उसे बलगम की जांच आवश्यक करानी चाहिए। टीबी मरीज का फाॅलोअप अतिआवश्यक है तथा टीबी मरीज की देखभाल में सहयोग करने वाले ट्रिटमेंट स्पोर्टर को कैटेगरी के अनुरूप मानदेय प्रदान किया जाता है।
 
 
टीबी के प्रत्येक रोगी का नोटीफिकेशन निक्षय साॅफटवेयर में करना अनिवार्य है उन्होने समस्त निजी चिकित्सकों व केमिस्टों को आरएनटीसीपी कार्यक्रम के अन्तर्गत रजिस्टर्ड टीबी रोगियो के बलगम की जांच करवाने व चिन्हीकरण कर मासिक रिपोर्ट समय पर जिला क्षय निवारण केन्द्र पर भिजवाने की बात कही। उन्होनें केमिस्टो  को टीबी मरीजो को शेड्यूल एच 1 के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली दवाइयो का रिकार्ड आवश्यक रूप से संधारण करने की बात कही ।


जिला कलक्टर महोदय व उपस्थित संभागियों द्वारा टीबी विषयक फलेक्स का लोकार्पण किया गया तथा हस्ताक्षर कर प्रत्येक टीबी मरीज के नोटीफिकेशन करने का संकल्प लिया गया। आयोजित आमुखीकरण में डाॅ.एनआर नायक, सीएमएचओ, डाॅ.जेआर पंवार, पीएमओ, डाॅ. आरपी गर्ग, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ.बीएल बुनकर, डाॅ.एमडी सोनी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वा.अधिकारी (स्वा.), डाॅ. प्रकाश चौधरी बीसीएमओ पोकरण, डाॅ. बीपी सिंह, आईएमए, डाॅ. डीडी खीची, डाॅ एसके दुबे, डाॅ. वीडी जेठा, डाॅ. संजय व्यास, डाॅ. शिवनाथसिंह राठौड, रधुवीरसिंह,जिला पीपीएम काॅर्डिनेटर, राहुल व्यास जिला पीएमडीटी समन्वयक, उमेश आचार्य, जितेन्द्र हर्ष, डीईओ भजनलाल, सुशील खत्री, व अन्य प्राइवेट प्रेक्टीशनर्स एवं  केमिस्ट उपस्थित थे ।
                                             
                                             

                                                  
आरएनटीसीपी कार्यक्रम के तहत टीबी नोटीफिकेशन एवं एच 1 शेड्यूल हेतु आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित आरएनटीसीपी कार्यक्रम के तहत टीबी नोटीफिकेशन एवं एच 1 शेड्यूल हेतु आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित Reviewed by wadhwani news on February 22, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.