Random Posts

Mobile

test

राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ सफल आयोजन

जैसलमेर । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार,  शनिवार को जिला मुख्यालय पर स्थित एडीआर सेंटर व पोकरण मुख्यालय में प्रि लिटिगेशन प्रकरणों तथा राजीनामा योग्य समस्त प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु 5 बैंचे गठित की गई जिनकी अध्यक्षता क्रमशः जिला एवं सेशन न्यायाधीश  मदनलाल भाटी, न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, महेश कुमार शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शरद तंवऱ, पूर्णकालिक सचिव डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रवीण चैहान ने की।

पोकरण मुख्यालय पर न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय सांकडा जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में सदस्य अधिवक्तागण संगीता गोस्वामी, विपिन व्यास, गिरिराज गज्जा तथा सामाजिक कार्यकर्तागण गंगादेवी व्यास, आशादेवी व्यास, सुशील व्यास, दीनदयाल जसोड़, तथा चंद्रप्रकाश व्यास ने भाग लिया।

डाॅ गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंको ने ऋणियों को ऋण की बकाया राषि व ब्याज में अधिकतम छूट का लाभ देते हुए लोक अदालत की भावना से प्रकरणों के निस्तारण में अपनी रूचि प्रदर्षित की। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में जाने से पूर्व ही निस्तारण हो जाने से बैंको को न्यायालय में दावा लगाने हेतु कोर्ट फीस, वकील खर्चा नहीं करना पड़ा तथा ऋणियों को भी लोक अदालत में छूट का लाभ मिला व प्रकरणों का तत्काल निस्तारण हो जाने से राहत प्राप्त हुई।

राष्ट्रीय लोक अदालत में भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक ए.के.चोधुरी, उपमहाप्रबंधक डी.एस.रावत, तथा मुख्य प्रबंधक सी.पी.लढा एवं बैंक आॅफ बडौदा के मुख्य प्रबंधक बी.डी.जोशी ने उपस्थित रहकर बैंक शाखा प्रबंधकों तथा ऋणियों का प्रकरणों के निस्तारण हेतु उत्साहवर्द्धन किया। विभिन्न बैंकों की ओर से शाखा प्रबंधक, अमित गुप्ता, गौरव झा, देवेश कुमार, हेमराज, राजूराम माली, रावताराम, राकेश गुप्ता, गिरधारी सोलंकी, जितेंद्र सोनी, लीलाराम पंवार, दामोदर प्रसार जांगिड, कानाराम मीना, ने उपस्थित होकर बैंक प्रकरणों के निस्तारण में अपनी सहभागिता निभाई तथा बीएसएनएल की ओर से लेखाधिकारी खेताराम उपस्थित रहे। राष्ट्रीय लोक अदालत में भारी संख्या में पक्षकार व अधिवक्तागण उपस्थित हुए तथा उत्साह के साथ राजीनामें एवं समझौतों में भाग लिया।

राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ सफल आयोजन राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ सफल आयोजन Reviewed by wadhwani news on February 10, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.