Random Posts

Mobile

test

श्रीचूंधी गणेश मंदिर में पंद्रह हजार दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धा एवं उल्लास से मनाया जायेगा कार्तिक पूर्णिमा का पावन पर्व

जैसलमेर । शहर से 12 किमी दूर स्थित ऐतिहासिक श्री चूंधी गणेश मंदिर परिसर में शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा का पावन-पर्व पूर्ण श्रद्धा एवं हर्षोल्लास से मनाया जायेगा।

श्रीचूंधी गणेश मंदिर के पुजारी अनूप गौतम ने बताया कि इस बार कार्तिक पूर्णिमा जनसहभागिता से पंद्रह हजार दीप प्रज्जवलित कर भव्य दीपमाला सजाई जायेगी। इस पावन अवसर पर भगवान गणेश का विशेष बागा एवं पुष्प श्रृंगार किया जायेगा। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर सायं 6.30 बजे श्रीचूंधी गणेश की महाआरती की जायेगी।

पुजारी अनूप गौतम ने बताया कि दीपमाला में सहयोग तथा सहभागिता देने के इच्छुक श्रद्धालु दीप प्रज्जवलन की आवश्यक सामग्री यथा दीप, बाती, तेल, मोमबती आदि सामग्री लेकर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सायं 5 बजे श्रीचूंधी गणेश मंदिर अवश्य पहूंचे ताकि समय पर दीपमाला सजाई जा सके।
श्रीचूंधी गणेश मंदिर में पंद्रह हजार दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धा एवं उल्लास से मनाया जायेगा कार्तिक पूर्णिमा का पावन पर्व श्रीचूंधी गणेश मंदिर में पंद्रह हजार दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धा एवं उल्लास से मनाया जायेगा कार्तिक पूर्णिमा का पावन पर्व Reviewed by wadhwani news on November 03, 2017 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.