Random Posts

Mobile

test

पूर्व चिकित्सा मंत्री राजकुमार शर्मा के जन्मोत्सव पर 43 यूनिट रक्तदान हुआ


जैसलमेर । सम्पूर्ण राजस्थान में दस हजार यूनिट रक्तदान का लक्ष्य लेकर अपने चेहते नवलगढ़ विधायक पूर्व चिकित्सा मंत्री युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत ह्नदयसम्राट राजकुमार शर्मा के जन्मोत्सव पर शुरू की गई युवाओं की एकमत मुहिम के अन्तर्गत आज जैसलमेर में स्थानीय जवाहिर चिकित्सालय की ब्लड बैंक में 43 यूनिट रक्तदान किया गया।

कार्यक्रम संयोजक कमलेश छंगाणी ने बताया कि गुरूवार सुबह प्रारम्भ किये गये रक्तदान कार्यक्रम में समता व्यास, गिरीराज गज्जा, राजेश पुरोहित, पर्वतसिंह, धमेन्द्र गोयल, सगताराम पन्नू, देवराज तंवर, विजय भट्टठ, मंजीत व्यास, चन्द्रप्रकाश, नवीन सांखला, मनमीतसिंह, राजेन्द्रसिंह, मदनलाल, मुकेश कुमार, मनीराम, तनसिंह, देवेन्द्रसिंह, अनिल कुमार, हयात खान, त्रिभुवन, रतनेश, मों. तनवीर, सुरेश, अनालनाथ, निखिल जैन, चुतराराम, नयन चौहान आदि युवाओं ने चिकित्सालय के कर्मचारी डॉं. दामोदर खत्री, राजेन्द्र आचार्य, प्रकाशचन्द्र परिहार, विकास आचार्य आदि की देखरेख मे रक्तदान किया।


युवाओं का हौसला बढाने के लिए पीसीसी सचिव रुपाराम धनदेव, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ. एसके दुबे, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, समता व्यास, किरण कंवर, सनोफर, ब्रजरतन छंगाणी, राजकुमार भाटिया, उमेश बिस्सा, प्रमोद जगाणी, प्रतिपक्ष नेता आनन्द व्यास, जाकीर चड़वा, देवेन्द्र परिहार, संजय राहड़, भंवरलाल जोशी, विक्रमसिंह शेखावत, मनीष व्यास, अविनाश बिस्सा, उपेन्र्द आचार्य, दिलीप चूरा, सुमित बल्लानी, पोकरण से राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सौरभ जोशी, दिनेश छीपा, बलवंतसिंह जोधा, जितेन्द्र छंगाणी आदि उपस्थित थे।




पूर्व चिकित्सा मंत्री राजकुमार शर्मा के जन्मोत्सव पर 43 यूनिट रक्तदान हुआ पूर्व चिकित्सा मंत्री राजकुमार शर्मा के जन्मोत्सव पर 43 यूनिट रक्तदान हुआ Reviewed by wadhwani news on November 30, 2017 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.