Random Posts

Mobile

test

एसबीके कॉलेज में हुआ 'गुस्सा प्रबंधन' पर व्याख्यान माला का आयोजन


जैसलमेर । स्थानीय एसबीके राजकीय महाविद्यालय में युवा कौशल विकास प्रकोष्ठ के तत्वाधान में गुस्सा प्रबंधन पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रो.बीके जगाणी ने कहा कि युवाओं को अपने गुस्से पर नियंत्रण रखते हुए, अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यो में लगाते हुए स्वयं, परिवार, समाज एवं राष्ट्र के विकास में अपना अमूल्य योगदान दें । उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि काम, क्रोध, मद एवं लोभ जैसी बुरी आदतों से अपने आप को बचाये रखें। प्रो. जगाणी ने संत एकनाथ एवं संत तुकाराम का उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार से आत्मा एवं परमात्मा में संबंध स्थापित किया जा सकता है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ जेके पुरोहित ने बताया कि राष्ट्रीय एकता में युवा अपना योगदान देकर भारतीय संस्कृति को बचाये रखने में अपना विशेष योगदान देकर भारत को अखण्ड रख सकते है।

इस कार्यक्रम का संचालन डाॅ एसएस मीना ने किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता के.आर.गर्ग, अशोक दलाल, नेमीचंद गर्ग, मेहराबखाॅ, संजीव कुमार वर्मा, पूराराम, एनडी प्रजापत, राजेन्द्रप्रसाद, विकास, ललित कुमार आदि उपस्थित रहें।

एसबीके कॉलेज में हुआ 'गुस्सा प्रबंधन' पर व्याख्यान माला का आयोजन एसबीके कॉलेज में हुआ 'गुस्सा प्रबंधन' पर व्याख्यान माला का आयोजन Reviewed by wadhwani news on November 30, 2017 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.