Random Posts

Mobile

test

पुलिस ने पकड़ी बारूद बनाने की फैक्ट्री, दो गिरफ्तार


दो अलग—अलग जगह हुई कार्यवाही : विस्फोटक बनाने की मिनी फैक्ट्री से भारी मात्रा में सामग्री व उपकरण जब्त

जैसलमेर | पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अति पु0 अधीक्षक  जयनारायण मीणा व पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण नानकसिंह के निर्देशानुसार मंगलवार को माणकराम विश्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण  के नेतृत्व में हैड कानि खेतसिंह, सवाईसिंह, कानि सुभाष विश्नोई, नारायणसिंह, उस्मान खां, अनिल, गणेश, बलराम, भवराराम, मंजिला, प्रेमाराम, विश्राम, कैलाश ने दो अलग—अलग जगह पर विस्फोटक अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही में विस्फोटक बनाने की फैक्ट्री को जब्त करते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है ।


मुखबीर की ईतला अनुसार गांव लवां मे लालचन्द पालीवाल पुत्र बालमुकन निवासी लवां के घर पर दबीश देकर काला बारूद बनाने की मिनी फैक्ट्री पकड़ी जिसमें बारूद बनाने के काम आने वाली सामग्री 575 किग्रा वजन में सल्फर के 23 कट्टे व 360 किग्रा वजन में कोयला बुरादा के 9 कट्टे, 50 किग्रा वजन में नमक के दो कटटे, कलमी शोरा 1 किग्रा, तैयार बारूद 9 किग्रा, फयुज वायर 30 किग्रा बरामद किये व बारूद बनाने के उपकरण इलेक्ट्रीक चक्की तगारीया छलनी बाल्टीयां व वजन करने हेतु काम आने वाले दो कांटा बाट भी जब्त किये गये। बारूद बनाने की मिनी फेक्ट्री लालचन्द के घर के पीछे बाड़े में बने दो कमरों में चल रही थी । इस बारे में लालचन्द को पूछा तो नहीं होना बताया । जिस पर लालचन्द को विस्फोटक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया ।

इसी तरह सवाईसिंह हैड कानि मय जाब्ता द्वारा  नाकाबन्दी के दौरान एक इण्डिगो कार जब्त कर उसमें से 49 किग्रा काला बारूद एक— एक किलोग्राम की थैलियों में व 115 फीट फ्यूज वायर बरामद कर अभियक्त अलादीन पुत्र हीरेखां निवासी झलारीया को गिरफ्तार किया। दोनों मुल्जिमों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबन्द किया गया, अनुसंधान जारी है।

मुल्जिमानों द्वारा बारूद आस पास के क्षेत्रों में पत्थर खनन मे उपयोग में लिया जाना बताया गया ।
पुलिस ने पकड़ी बारूद बनाने की फैक्ट्री, दो गिरफ्तार पुलिस ने पकड़ी बारूद बनाने की फैक्ट्री, दो गिरफ्तार Reviewed by wadhwani news on November 28, 2017 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.