Random Posts

Mobile

test

आयकर विभाग का होटल पर छापा, होटल व्यवसायियों में हड़कम्प

जांच टीम कर रही है छानबीन 

जैसलमेर । जयपुर से आई इन्कम टैक्स विभाग की टीम की ओर से शहर के होटल 'चोखी ढाणी' में कार्रवाई की जा रही है । जानकारी अनुसार जयपुर से आई आयकर विभाग की टीम द्वारा होटल के स्टोर में जांच की कार्रवाई हो रही है । बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने अन्य परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस लाइन से पुलिस का जाप्ता भी साथ में लिया है ।

जानकारी अनुसार सम स्थि​त 'चौखी ढाणी रिसोर्ट' में भी कार्रवाई की जा सकती है । खबर लिखे जाने तक आयकर विभाग की किसी भी जांच का परिणाम नहीं आया है । कार्रवाई जारी है जो कि अभी लंबी चलने की संभावना है । जिले की होटलों में आयकर विभाग की इस कार्रवाई से हड़कम्प मच गया है ।

आयकर विभाग का होटल पर छापा, होटल व्यवसायियों में हड़कम्प आयकर विभाग का होटल पर छापा, होटल व्यवसायियों में हड़कम्प Reviewed by wadhwani news on November 30, 2017 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.