Random Posts

Mobile

test

दिव्यांग वरिष्ठ जनों को फूड कूपन : कतारों में नहीं, घर बैठे मिलेगी राशन सामग्री

— कूपन के माध्यम से पात्र व्यक्ति एक साथ अधिकतम तीन माह का राशन प्राप्त कर सकेगा

जैसलमेर । राज्य सरकार की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र वरिष्ठ नागरिकों दिव्यांगों को खाद्यान्न के लिए फूड कूपन की व्यवस्था शुरू की है जिसके तहत उन्हेंं उचित मूल्य दुकान के बाहर कतारों में नहीं लगना पड़ेगा बल्कि घर बैठे ही दिव्यांग राशन प्राप्त कर सकेंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त खाद्य आयुक्त ने इस संबंध में जिला रसद अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं जिसमें उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र सिंगल यूनिट वाले वरिष्ठ नागरिक दिव्यांग जो किसी भी कारण से खाद्यान्न लेने के लिए उचित मूल्य दुकान पर नहीं पहुंच पाते है उन्हें फूड कूपन देकर लाभान्वित किया जाए।

खाद्य सुरक्षा की पात्रता सूची में से वरिष्ठ नागरिकों दिव्यांगों का चिह्नीकरण किया जाएगा। इस संख्या के अनुसार जिला रसद अधिकारी फूड कूपन छपवाएंगे। प्रत्येक कूपन दो प्रतियों में छापा जाएगा। जिला रसद अधिकारी की ओर से फूड कूपन राशन डीलरों को दिए जाएंगे। इसके बाद संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक दिव्यांग उचित मूल्य दुकानदार के घर जाकर बारह महीने के कूपन एक साथ उपलब्ध कराएगा।

इन कूपन के माध्यम से पात्र व्यक्ति एक साथ अधिकतम तीन माह का राशन प्राप्त कर सकेगा। दिव्यांग वरिष्ठ नागरिक खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए अपने रिश्तेदार, परिचित, पड़ोसी के नाम अधिकार पत्र जारी कर सकेगा। जो दो प्रतियों में होगा, जिस पर पात्र व्यक्ति अधिकृत किए जा रहे व्यक्ति के हस्ताक्षर होंगे। इसके बाद दिव्यांग वरिष्ठ नागरिक द्वारा अधिकृत किया गया व्यक्ति उचित मूल्य दुकान पर जाकर राशन सामग्री प्राप्त कर सकेगा। राशन डीलर उस व्यक्ति के हस्ताक्षर करेगा। माह की अंतिम 30 तारीख तक उचित मूल्य दुकानदार एकत्रित हुए कूपनों को जिला रसद अधिकारी कार्यालय में जमा कराएगा।

दिव्यांग वरिष्ठ जनों को फूड कूपन : कतारों में नहीं, घर बैठे मिलेगी राशन सामग्री दिव्यांग वरिष्ठ जनों को फूड कूपन : कतारों में नहीं, घर बैठे मिलेगी राशन सामग्री Reviewed by wadhwani news on November 29, 2017 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.