Random Posts

Mobile

test

सीमा क्षेत्र में आयुर्वेदिक उद्यान का उद्घाटन सुरक्षा बल उत्तर मुख्यालय उपमहानिरीक्षक अमित लोढ़ा ने किया


जैसलमेर । सीमा सुरक्षा बल की 46 वी वाहिनी के जवानों के प्रयासों से वाहिनी चिकित्सालय के समीप एक आयुर्वेदिक गार्डन का निर्माण किया है । जिसका उदघाटन सीमा सुरक्षा बल उत्तर मुख्यालय के उपमहानिरीक्षक अमित लोढ़ा ने किया । इस दौरान डीआईजी अमित लोढ़ा ने वाहिनी का निरीक्षण कर विभिन्न क्रिया कलापों का मुआयना किया और जावानों द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की । जवानों में आयुर्वेदिक औषधियों के प्रति जागरूकता के उद्धेश्य हेतु इस पार्क का निर्माण महत्वपूर्ण है ।
इस उद्यान में सप्तवर्ण, विभिन्न प्रकार की तुलसी, सुदर्शन , सफेद मूसली, कपूर, नामकेसर, पत्थरबट्टा सहित लगभग 35 प्रकार की औषधीय प्रजातियों के पौधे तैयार किये गये है। उपमहानिरीक्षक अमित लोढ़ा की यह सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है । उन्होंने ने इस पार्क को निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले कार्मिकों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए पुरस्कृत किया तथा अपने कर कमलों द्वारा आयुर्वेदिक औषधि पादप का रोपण भी किया । डीआईजी अमित लोढ़ा ने छोटी छोटी बीमारियों में दादी नानी के नुस्खों का उदाहरण देकर आयुर्वेदिक औषधियों के जीवन में महत्त्व को बताया । आयुर्वेदिक औषधियों में प्राकृतिक गुण होते है जो शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव नही छोड़ते । एलोवेरा, नीम और तुलसी ऐसे पौधे है जिनको रेगिस्तानी इलाकों में सहजता से लगाया जा सकता है ।

इस उदघाटन कार्यक्रम में कमाण्डेन्ट पृथ्वीसिंह, द्वितीय कमान अधिकारी अरुणसिंह गंगवार, नगेन्द्रपाल सिंह उपकमाण्डेन्ट,  छोटूराम चौहान उप कमाण्डेन्ट, अन्य अधिकारीगण , अधीनस्थ अधिकारी एवं रैंक के कर्मचारी जवान रहे उपस्थित ।

सीमा क्षेत्र में आयुर्वेदिक उद्यान का उद्घाटन सुरक्षा बल उत्तर मुख्यालय उपमहानिरीक्षक अमित लोढ़ा ने किया सीमा क्षेत्र में आयुर्वेदिक उद्यान का उद्घाटन सुरक्षा बल उत्तर मुख्यालय उपमहानिरीक्षक अमित लोढ़ा ने किया Reviewed by wadhwani news on November 12, 2017 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.