Random Posts

Mobile

test

नहरी पानी की चोरी करने वालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 4 गिरफ्तार, भेजा न्यायि​क अभिरक्षा में

— सरकारी कार्य में बाधा एवं सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने के आरोपों के साथ मुकदमें दर्ज

जैसलमेर । नहरी पानी की चोरी करने वालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही में 4 को गिरफ्तार किया जाकर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है । इन पर पानी चोरी के साथ सरकारी कार्य में बाधा एवं सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने के आरोपों में पुलिस थाना रामगढ़ में मुकदमें दर्ज हैं ।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 21 अक्टुबर को गौरव सागर पुत्र खुशीराम जाटव निवासी बसन्त विहार कालोनी सेक्टर 4 रीको रोड भरतपुर PS मथुरागेट जिला भरतपुर हाल कनिष्ठ अभियन्ता IGNP रामगढ की ओर से पुलिस थाना रामगढ़ में पेश रिपोर्ट के अनुसार नहरी पानी की चोरी करने वालों ने सरकारी कार्य में बाधा व सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाया जिसमें एक पुलिसकर्मी को चोटें लगी है । पुलिस थाना रामगढ ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी किया। अनुसंधान के दौरान मुल्जिमान की तलाश जगह बगजह कर मुकदमा हाजा में मुल्जिम इदन उर्फ इदे खां पुत्र चनेशर खां मुसलमान निवासी रतन का गांव, खुईयाला पुथा रामगढ़ जिला जैसलमेर को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

इसी प्रकार 6 नवंबर कोगजाराम पुत्र जोधाराम जाट निवासी आलमसर पुलिस थाना चोहटन जिला बाडमेर हाल एईएन आईजीएनपी रामगढ की लिखित रिपोर्ट पर पुलिस थाना रामगढ में सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने एवं सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गया । अनुसंधान के दौरान पुलिस थाना रामगढ़ द्वारा मुल्जिमान की तलाश जगह बगजह कर मुकदमा हाजा में नामजद तीन मुल्जिमान 01. कैलाशसिंह पुत्र चैथसिंह, 02. इन्द्रसिंह पुत्र दुर्जनसिंह तथा 03. इन्द्रसिंह पुत्र जीतुसिंह सर्वे जाति राजपूत निवासीयान राघवा पुथा रामगढ़ जिला जैसलमेर को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
नहरी पानी की चोरी करने वालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 4 गिरफ्तार, भेजा न्यायि​क अभिरक्षा में नहरी पानी की चोरी करने वालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही,  4 गिरफ्तार, भेजा न्यायि​क अभिरक्षा में Reviewed by wadhwani news on November 09, 2017 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.