Random Posts

Mobile

test

संत शिरोमणी राणी रूपादे मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह बुधवार से


जैसलमेर । पालिया धाम में राणी रूपादे मंदिर मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन 22-23 नवम्बर को होगा। इसमें भाग लेने के लिए बडी तादाद में धर्मप्रेमी जैसलमेर से जसोल जाएंगे। इसके तहत बुधवार को उंट घोडे एवं गाजे बाजे के साथ श्रीराणी रूपादे मूर्ति का नगर भ्रमण होगा।

श्रीराणी भटियाणी मंदिर संस्थान के अध्यक्ष रावल किशनसिंह ने बताया कि प्रतिष्ठा समारोह में बुधवार को कलश यात्रा, हवन यज्ञादि पूजा, रात्रि जागरण का आयोजन होगा। इसके बाद गुरूवार को मुख्य समारोह होगा। जिसमें प्रतिष्ठा यज्ञ सुबह आठ बजे, संत सम्मान व आर्शीवचन कार्यक्रम दस बजे, मूर्ति प्रतिष्ठा दोपहर 12 बजकर बीस मिनट पर, कलश एवं शिखर ध्वजा दोपहर एक बजे तथा पूर्णाहूति दोपहर सवा एक बजे होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एचएच महाराजा रघुवीरसिंह सिरोही तथा जोधपुर महारानी हेमलता राजे होंगे।

इसमें आयस कैलाशनाथ महाराज, चिडियानाथ का आसन पालासनी जोधपुर, पीर गंगानाथ महाराज सिरे मंदिर, जालोर, महंत नारायणगिरी महाराज दूधेश्वर महादेव मठ, गाजियाबाद, महंत तुलछाराम महाराज ब्रहमधाम आसोतरा, महंत प्रतापपुरी महाराज तारातरा मठ, बाडमेर, महंत शंकर भारती महाराज, मालाणी मठ सिणली, बाडमेर, महंत परशुराम गिरी महाराज कनाना मठ, बाडमेर, महंत नारायण भारती महाराज वरिया ढाणा मठ, बाडमेर तथा महंत सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज जोधपुर आदि मौजूद रहेंगे।

संत शिरोमणी राणी रूपादे मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह बुधवार से संत शिरोमणी राणी रूपादे मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह बुधवार से Reviewed by wadhwani news on November 21, 2017 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.