Random Posts

Mobile

test

विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले — जिला न्यायाधीश भाटी

— जैसलमेर में विधिक सेवा सप्ताह का समापन


जैसलमेर । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवा सप्ताह का समापन रविवार को अटल सेवा केन्द्र, जिला परिषद् जैसलमेर में समारोह के साथ किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदनलाल भाटी ने की। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेश कुमार शर्मा, जिला कलेक्टर कैलाशचन्द मीना, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

     
इस अवसर पर पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल, पूर्णिमा गौड मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जैसलमेर महेश कुमार अति मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पोकरण, प्रवीण चौहान न्यायिक मजिस्ट्रेट जैसलमेर, जितेन्द्र कुमार न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय सांकड़ा, लोक अभियोजक किशनप्रतापसिंह, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया के साथ ही जिले के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, पैनल अधिवक्तागण, अधिवक्तागण तथा पैरा लीगल वाॅलेन्टीयर्स उपस्थित थे।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश भाटी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य जिले में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन कर केन्द्र एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहंुचाना है तथा इसके लिए हर व्यक्ति को कानूनी जानकारी होना आवश्यक है जिसके लिए प्राधिकरण द्वारा अधिकारियों, पैनल अधिवक्ताओं तथा पैरालीगल वाॅलियंटर्स के माध्यम से विधिक जागरूकता कार्यक्रम शिविर लगाकर विधिक जानकारियांें का प्रचार प्रसार किया जाता है। वहीं गरीब एवं पात्र व्यक्ति को निःशुल्क न्याय प्रदान करना है, इसके लिए समय-समय पर विधिक शिविरों का आयोजन किया जाकर लोगों को कानूनी जानकारी प्रदान की जाती है। इसके साथ ही लोक अदालतों के  माध्यम से आपसी राजीनामा से भी उचित न्याय प्रदान किया जाता है, इसमें भी विधिक सेवा प्राधिकरण अपनी मुख्य भूमिका अदा कर रहा है।

जिला कलेक्टर कैलाशचन्द मीना ने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि जिस गरीब व्यक्ति के लिए जो योजना बनी है उसका उसे पूरा लाभ मिले। उन्होने विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी एवं कहा कि इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद व्यक्ति तक पहंुचे इसके लिए पूरे प्रयास किये जा रहे है एवं उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने यह भी कहा कि योजना की जानकारी के अभाव में कोई पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे इसके लिए भी जिला प्रशासन का पूरा प्रयास रहता है।

पूर्णकालिक सचिव डाॅ. गोयल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपनी प्रगति रिपोर्ट पेश कर कहा कि विधिक सेवा सप्ताह के दौरान जिले में कुल 64 शिविर और सेमीनारे आयोजित कर आमजन को विधिक सेवाओं से जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में नालसा के विभिन्न स्कीमों के तहत कुल 50 शिविर आयोजित किये गए। उन्होने इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की जा रही गतिविधियों की भी विस्तार से जानकारी दी। वहीं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता बराईदीन सांवरा ने किया। कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी नालसा व रालसा के एक्शन प्लान के प्रभावी क्रियान्वयन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के उपलक्ष्य में पैनल अधिवक्ता, पैरा लीगल वाॅलेन्टीयर्स, मीडियाकर्मी एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र दिया जाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

इस अवसर पर स्थाई लोक अदालत सदस्य ओमप्रकाश वासु, पैनल अधिवक्तागण गिरिराज गज्जा, जहांगीर मलिक नवलकिशोर छंगाणी, मेहबूब सांवरा, अरविन्द कुमार गोपा, विपिन कुमार व्यास भी उपस्थित थे।

रंगीन पोस्टरों का किया विमोचन

कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने बालिका शिक्षा एवं कन्या भु्रण हत्या एवं दहेज एक अभिशाप विषय से संबंधित रंगीन पोस्टरों का विमोचन किया।



विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले — जिला न्यायाधीश भाटी विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले — जिला न्यायाधीश भाटी Reviewed by wadhwani news on November 12, 2017 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.