Random Posts

Mobile

test

रामगढ़ में सर्दी का विधिवत आरंभ, मौसम ले ली करवट, धूलभरी आंधी के बाद बने बारिश के आसार

जैसलमेर । जिले के नहरी क्षेत्र रामगढ़ में इस वर्ष सीजन की सर्दी का विधिवत आरंभ हो गया है । मिस्टर डेजर्ट रह चुके जितेन्द्र खत्री ने रामगढ़ से बताया कि सोमवार दिन भर मौसम साफ और धूप रहने के बाद शाम को रामगढ़ में अचानक मौसम ने करवट बदल ली । तेज धूल भरी आंधी चली जिसने जनमानस को सर्दी का आभास कराया । मौसम के अनुसार बारिश आने का भी अनुमान किया जा रहा है । दिन अचानक बदले मौसम के मिजाज से लोगों में सर्दी के सुरक्षा के भाव जागृत हो गए हैं और उन्होंने आज शाम गर्म कपड़ों को पहनना शुरू कर लिया है ।
रामगढ़ में सर्दी का विधिवत आरंभ, मौसम ले ली करवट, धूलभरी आंधी के बाद बने बारिश के आसार रामगढ़ में सर्दी का विधिवत आरंभ, मौसम ले ली करवट, धूलभरी आंधी के बाद बने बारिश के आसार Reviewed by wadhwani news on November 13, 2017 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.