Random Posts

Mobile

test

निशुल्क नेत्र चिकित्सा एव लेंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ समापन

 — हाजी फतेह मोहम्मद (भागू का गाँव ) की स्मृति मॆ फकीर परिवार द्वारा आयोजित इस शिविर में हुए 182 सफल नेत्र आॅपरेशन

—  फकीर परिवार की ओर जन सेवा समिति को नेत्र एम्बुलेंस की घोषणा

जैसलमेर । हाजी फतेह मोहम्मद (भागू का गाँव )की स्मृति में फकीर परिवार द्वारा आयोजित और जन सेवा समिति के संयोजन में निशुल्क नेत्र चिकित्सा एव लेंस प्रत्यारोपण शिविर का समापन रविवार को हुआ । इस शिविर में  डॉ. दाऊलाल शर्मा के सानिध्य में हुए 182 सफल नेत्र आॅपरेशन हुए ।

समारोह में डॉ. दाउलाल शर्मा ने गाजी फकीर के पुत्र प्रधान अमरदिन फकीर का स्वागत किया । प्रधान अमरदिन फकीर ने जन सेवा समिति के किये गये जनसेवा कार्यक्रमों की सराहना एवं संस्था के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया ।

नेत्र एम्बुलेंस की घोषणा

निशुल्क नेत्र चिकित्सा एव लेंस प्रत्यारोपण शिविर के समापन अवसर पर फकीर परिवार की ओर से प्रधान अमरदिन फकीर ने जन सेवा समिति को नेत्र एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाने का दिया आश्वासन दिया । उनकी इस घोषणा से जनसेवा के लिए समिति के पास संसाधनों में इजाफा होगा और जनता को इसका लाभ मिलेगा । उपस्थिति गणमान्य नागरिकों ने उनकी इस घोषणा को तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया ।

ये रहे उपस्थित

इस दोरान जन सेवा समिति के भंवरलाल बिसानी, मदनलाल डांगरा, मनोहरलाल केला, अमृत भूट्डा, पूर्व सभापति अशोक तंवर, युवा कॉंंग्रेस अध्यक्ष विकास कुमार व्यास, पत्रकार योगेश गज्जा, विहिप के अनूपसिंह पिथला, अजय व्यास, पूर्व सरपंच हनुमान गर्ग सहित कई गणमान्य रहे उपस्थित रहे । 
निशुल्क नेत्र चिकित्सा एव लेंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ समापन निशुल्क नेत्र चिकित्सा एव लेंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ समापन Reviewed by wadhwani news on November 26, 2017 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.