Random Posts

Mobile

test

मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर में सराहनीय सेवा के लिए किया सम्मान, योजनाओं के लाभार्थियों को दिए स्वीकृति पत्र


जैसलमेर । जिला मुख्यालय पर आयोजित मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर के दौरान जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदनलाल भाटी, नगर परिषद् सभापति कविता खत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल. स्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय नारायण मीणा, वरिष्ठ अधिवक्ता चंदनाराम चौधरी ने सीमा सुरक्षा बल द्वारा चिकित्सकों की हडताल के दौरान मरीजों की सेवा के लिए किए गए कार्य हेतु उपमहानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल दक्षिण नरेश कुमार को सम्मानित किया जिनका पुरस्कार उनकी धर्मपत्नी ने प्राप्त किया। इसी प्रकार सीमा सुरक्षा बल के चिकित्सा अधिकारी डाॅ एस.रणवीर सिंह, डाॅ श्रुति मिश्रा के साथ ही फार्मासिस्ट पूनम सेन, हैड कांस्टेबल अवधेश कुमार, एम एस नायर, सरना बसप्पा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए।

इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भागू का गांव की अध्यापिका सुमन लता शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक आईदानसिंह, सदस्य चाईल्ड लाईन अनुराधा शर्मा को भी प्रशंसा पत्र प्रदान किये गए। समारोह के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंचायत समिति सम क्षेत्र से जयनारायण सिंह, अगर कंवर, प्रेमी निवासी दूजासर, रहीमा, अमनी काठोडी, खातू देवीकोट, किरण कोटडी को प्रधानमंत्री आवास के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।



समारोह में नगर परिषद् द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत प. दीनदयाल अंत्योदय योजना में जैसल महिला सहकारी समिति बबर मगरा व श्री कालेडॅूंगर राय बहुउद्देशीय महिला प्राथमिक सहकारी समिति लि. गफूर भट्टा की महिलाओं को पंजीयन प्रमाण पत्र एवं 50-50 हजार रूपये की हस्तांतरण राशि की डायरी प्रदान की गई। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दिव्यांग देवीसिंह निवासी कीता को ट्राई साईकिल, दिव्यांग टीकम को व्हील चेयर तथा अमृत राम को दिव्यांग निःशक्तता प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। समारोह में महिलाओं को भामाशाह कार्ड भी प्रदान किए गए।


मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर में सराहनीय सेवा के लिए किया सम्मान, योजनाओं के लाभार्थियों को दिए स्वीकृति पत्र मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर में सराहनीय सेवा के लिए किया सम्मान, योजनाओं के लाभार्थियों को दिए स्वीकृति पत्र Reviewed by wadhwani news on November 26, 2017 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.