Random Posts

Mobile

test

फोटो युक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम : विशेष तिथि को बूथ लेवल अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों पर किया कार्य

— मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं हटाने के आवेदन पत्र किये प्राप्त

जैसलमेर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2018 के संबंध में जिले में चल रहे फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष तिथि रविवार, 12 नवम्बर को बूथलेवल अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित होकर 1 जनवरी, 2018 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले लोगों के मतदाता सूची में बेहतरीन ढंग से नाम जोड़ने के लिये फाॅर्म नम्बर 6 भरवाए गए वहीं नाम हटाने, संशोधित करने, परिवर्तित करने के आवेदन पत्र भी प्राप्त किये। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) के.एल. स्वामी ने पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार का जिले केे विभिन्न बूथों का सघन भ्रमण कर मतदान केन्द्रों का जायजा लिया एवं संबंधित बीएलओ को निर्देष दिए एवं उन्हें कहा कि यह चुनाच संबंधी अति महत्वपूर्ण कार्य इसे पूर्ण गंभीरता के साथ निर्धारित समय सीमा में सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए सुसम्पादित करवाया जाना सुनिष्चित करावें।

     
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) के.एल. स्वामी ने बताया कि इस विशेष तिथि को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर व पोकरण के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) ने भी मतदान केन्द्रों का सघन भ्रमण कर विशेष तिथि को बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची के संबंध में लिये जा रहे आवेदन पत्रों की जानकारी प्राप्त की।

फोटो युक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम : विशेष तिथि को बूथ लेवल अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों पर किया कार्य फोटो युक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम : विशेष तिथि को बूथ लेवल अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों पर किया कार्य Reviewed by wadhwani news on November 12, 2017 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.