Random Posts

Mobile

test

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण : विशेष तिथि में संशोधन, 19 नवम्बर के स्थान पर 5 नवम्बर रविवार होगी विशेष तिथि

— 5 नवम्बर रविवार को सभी मतदान केन्द्र खुले रहेगे, बूथ लेवल अधिकारी रहेगें मौजूद

जैसलमेर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2018 के संदर्भ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में विशेष अभियान तिथियों में संशोधन किया गया है। पूर्व में निर्धारित 19 नवम्बर के स्थान पर अब विशेष तिथि 5 नवम्बर,(रविवार) निर्धारित की गई है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) के.एल.स्वामी ने जिले के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे नवीन विशेष अभियान की तिथि 5 नवम्बर, रविवार को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित रह कर दावे और आपतियाॅ प्राप्त करेगें। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 12 नवम्बर, (रविवार) विशेष अभियान की तिथि पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रहेगी एवं उय दिन भी बूथ लेवल अधिकारी/सुपरवाईजर्स निर्धारित मतदान केन्द्रों पर आवष्यक रुप से उपस्थित होकर राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ता के साथ दावे एवं आपतियों के आवेदन-पत्र प्राप्त करेगें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल प्रभाव से संषोधित विषेष अभियान तिथि 5 नवम्बर जो निर्धारित की गई है उनके बारे में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं जन साधारण को उपलब्ध करायेगें। उन्होंने समस्त संस्था/षिक्षण संस्थान जिनमें मतदान केन्द्र स्थापित है, उन्हें मतदान केन्द्र भवन 5 नवम्बर व 12 नवम्बर ,रविवार को आवश्यक रुप से खुले रखने के निर्देश भी प्रदान किये गये है।
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण : विशेष तिथि में संशोधन, 19 नवम्बर के स्थान पर 5 नवम्बर रविवार होगी विशेष तिथि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण : विशेष तिथि में संशोधन, 19 नवम्बर के स्थान पर 5 नवम्बर रविवार होगी विशेष तिथि Reviewed by wadhwani news on November 04, 2017 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.