Random Posts

Mobile

test

शंकरपुरी को विशिष्ट सेवा संचार पदक के साथ 21000 रुपए नकद , चाँदी का पदक व प्रशस्ती पत्र प्रदान किया

— अगले वर्ष दो को मिलेंगे पदक

जैसलमेर । जिले के दूरसंचार कार्यालय में कार्यरत शंकरपुरी कनिष्ठ अभियंता को विशिष्ट सेवा संचार पदक से सम्मानित किया गया है । इसके साथ ही उन्हें 21000 रूपए नकद , चाँदी का पदक व प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया । शंकरपुरी को कनिष्ठ अभियंता कैडर में राजस्थान का सर्वोतम अधिकारी माना गया है । ये जिले के पोकरण तहसील के मूल निवासी है और हंसपुरी गोस्वामी के पुत्र है ।
अगले वर्ष दो को मिलेंगे पदक
दूरसंचार जिला प्रबन्धक आरसी व्यास ने बताया कि इस वितीय वर्ष में अधिकारियों व कर्मचारियों कि कार्यशैली में परिवर्तन दिख रहा है, सेवाओं में सुधार आ रहा है अतः अगले वर्ष जिले के दो श्रेष्ठ अधिकारी व कर्मचारी का नाम इस पदक हेतु भेजा जायेगा।
इन्होंने दी बधाई
समारोह में खेताराम लेखाधिकारी, जेठुसिंह लेखाधिकारी, संजीव कुमार, भोमसिंह, मेघाराम, बागाराम, आदूराम, बूटाराम, अनारसिंह, भँवरसिंह, सोहनलाल, रेवंतसिंह एवं अन्य सभी बीएसएनएल अधिकारियों एवं कर्मचारियो ने शंकरपुरी को बधाई दी।  
शंकरपुरी को विशिष्ट सेवा संचार पदक के साथ 21000 रुपए नकद , चाँदी का पदक व प्रशस्ती पत्र प्रदान किया शंकरपुरी को विशिष्ट सेवा संचार पदक के साथ 21000 रुपए नकद , चाँदी का पदक व प्रशस्ती पत्र प्रदान किया Reviewed by wadhwani news on November 06, 2017 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.