Random Posts

Mobile

test

पचपदरा रिफाईनरी शिलान्यास समारोह में पब्लिक को न्यौता !

— पीएम नरेन्द्र मोदी की पचपदरा यात्रा को लेकर जैसलमेर नगर मण्डल की बैठक का आयोजन
— संगठन के कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क कर पचपदरा चलने का आहवान
— 16 जनवरी को पचपदरा में पीएम मोदी करेंगे रिफाईनरी का शिलान्यास

जैसलमेर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पचपदरा यात्रा को लेकर जैसलमेर नगर मण्डल की बैठक का आयोजन स्थानीय भाजपा कार्यालय मे जिला संगठन प्रभारी व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धुरेन्द्र मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

जिला मीडिया प्रमुख व प्रवक्ता जुगल बोहरा ने बताया कि बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी धुरेन्द्र मेघवाल ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने आनन फानन में राजनैतिक फायदे के लिये बगैर विकास कार्यो की प्राथमिकताऐं तय करते हुऐ  जनता से खिलवाड कर रिफाइ्रनरी का मूहर्त कर दिया । वर्तमान वसुन्धरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार ने इस परियोजना की विस्तृत जांच कर पिछली सरकार के 56 हजार करोड के एमओयू के स्थान पर 16 हजार करोड के एम ओयूपर कम्पनी से ऐग्रमेंट कर राज्य सरकार को 40 हजार करोड का सीधा लाभ दिलवाया । साथ ही स्थानीय स्तर पर विकास कार्यो व रोजगार के अवसरों को प्राथमिकता में रखतें हुऐ इस सरकार द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम तय किया गया है । ऐसी स्थिति में संगठन के कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि रिफाईनरी शिलान्यास समारोह में ज्यादा से ज्यादा लोगों से सम्पर्क कर पचपदरा चलने का आहवान करते हुऐ बडी संख्या में भागीदारी का निर्वहन करें।


इससे पूर्व जिलाध्यक्ष ऐडवोकेट जुगल किशोर व्यास ने बैठक मे प्रधानमंत्री की यात्रा मे जैसलमेर शहर से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भागीदारी हो इसके प्रयास हम सब को मिलकर करना है । साथ ही जिलाध्यक्ष ऐडवोकेट व्यास ने नव मतदाता पंजीकरण अभियान व बूथ ईकाई के गठन पर भी विस्तृत जानकारी दी ।

विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि  प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक पचपदरा यात्रा मे जैसलमेर से बहुतायत संख्या मे कार्यकर्ता  समर्थक पहुंचे ऐसे सफल प्रयास किए जायेंगे और यात्रा व्यवस्था की जानकारी देने के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार  द्वारा कराए गए विकास कार्यो की जानकारी दी ।

बैठक में नगर परिषद सभापति कविता खत्री, जिला महामंत्री चन्द्रप्रकाश शारदा, जिला उपाध्यक्ष समता व्यास, हिम्मताराम चौधरी, कोषाध्यक्ष कपिल मेहरा, नगर महामंत्री महेन्द्र तुंवर, नवीन भाटिया, ईकबाल खान, रमेश बिस्सा , मनोरमा वैष्णव, नवल चौहान, उम्मेद इणखिया, पार्षद ईश्वरी भाटिया, बाबू ओड, जयन्त व्यास, राकेश व्यास, कैलाश घांची, अजय वाल्मिकी, गोपीलाल राकेश, आचार्य दीपक, शारदा नसीर, अहमदसुमित बल्लाणी, हरीश भाटिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पचपदरा रिफाईनरी शिलान्यास समारोह में पब्लिक को न्यौता ! पचपदरा रिफाईनरी शिलान्यास समारोह में पब्लिक को न्यौता ! Reviewed by wadhwani news on January 04, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.