Random Posts

Mobile

test

अमर शहीद हेमू कालानी का 76 वाँ शहादत दिवस मनाया


बाड़मेर । 21 जनवरी को भारतीय सिन्धु सभा व पुज्य सिन्धी समाज बालोतरा के सँयुक्त तत्वधान अमर शहीद हेमू कालानी दिवस नया पूरा स्थित सेठ शम्भुमल सिन्धी पंचायत गृह पर सुृबह 10:30 बजे मनाया गया ।

मीडिया प्रभारी राजा संगतानी ने जानकारी देते हुए बताया अल्प आयु में देश के लिये हुए शहीद की तस्वीर पे पुष्प अर्पित दीप प्रज्वलित कर सभी ने श्रदांजलि दी इस अवसर पर भारतीय सिन्धु सभा संभाग प्रभारी वासुदेव बसरानी ने हेमू जीवनी के में बताया । अध्यक्ष गोविन्दराम आहूजा ने कहा समाज के युवा पीढ़ी हर क्षेत्र आगे आये जिस समाज संगठन हो और इस तरह कार्य करे जिसे देश व समाज के नाम रोशन हो सके । समाज के सलाकार गुलाबचन्द चंदानी के कहा हर व्यक्ति को अपने घर की ज़िम्मेवारी तो निभानी ही है पर साथ में समाज प्रति और देश के प्रति भी अपना कर्तव्य बनता है कि हम किसी रूप में मानवता के नाते किसी के काम आ सके ये भी देश के प्रति सेवा का काम है । प्रतापमल लालवानी शहीद हेमू कालानी की तरह आज के युवा पीढ़ी शहीद तो नही हो सकती पर देश व समाज के प्रति जागरूक हो सेवा कर सकती है ।
अंत राजा संगतानी ने शहीद हेमू कालानी सिर्फ सिन्धी समाज के लिये शहीद नही हुए थे बल्कि पूरे हिंदुस्थान के लिये शहीद हुए थे, इसलिए इस शहादत दिवस सिर्फ सिन्धी समाज को नही माना चाहिये सभी देशवासियों को माना चाहिये ।


मदर टेरेसा व आदर्श विद्या मंदिर अमर शहीद हेमू कालानी के बारे में स्कूल के बच्चों को  सुबह जब विद्यालय प्रार्थना के साथ अमर शहीद हेमू कॉलोनी जीवनी के बारे में बताया और अमर शहीद हेमू कालानी जिंदाबाद के नारे लगाये गए ।

मदर इंडिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश आसुदानी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने देश व समाज के प्रति कर्त्तव्य निभाया । इस कार्यक्रम में मूलचंद सुखनानी, नरेंद्र कुमार लालवानी, इंद्रकुमार बसरानी, प्रकाश सोनी, योगेश कुमार सुखनानी, नरेंद्र कुमार संगतानी, राम सुखनानी, महादेव सुखनानी, प्रकाश मनवानी, विनोद किमतानी एवं किशोर सोनी उपस्थित थे ।

अमर शहीद हेमू कालानी का 76 वाँ शहादत दिवस मनाया अमर शहीद हेमू कालानी का 76 वाँ शहादत दिवस मनाया Reviewed by wadhwani news on January 21, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.