Random Posts

Mobile

test

'लगान का ईश्वर काका' : जैसलमेर के श्रीवल्लभ व्यास नहीं रहे

जैसलमेर । आमिर खान की फिल्म 'लगान' वाले ईश्वर काका नहीं रहे।  जैसलमेर में जन्मे श्रीवल्लभ व्यास का रविवार को जयपुर में निधन हो गया। व्यास ने 'लगान' में ईश्वर काका की भूमिका निभाई थी। बताया जा रहा है कि उन्हें कई सालों से हाई ब्लड प्रेशर था। विगत दिनों उन्हें पैरालिसिस का अटैक भी हुआ था। इन दो बीमारियों के कारण वे विगत कई महीनों से अस्पातल में भर्ती थे।

जानकारी के मुताबिक वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जयपुर में पिछले 2 साल से रह रहे थे। आपको बता दें कि व्यास साल 2008 में राजपीपला में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के दौरान होटल के बाथरूम में गिर गए थे जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी थी और आखिरकार आज उनके निधन की खबर आ गई।

श्रीवल्लभ ने 'आहट', 'सीआईडी', 'कैप्टन व्योम' जैसे सीरियल में काम किया है। 'कैप्टन व्योम' में उनके काम को सराहा गया। 1991 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया। श्रीवल्लभ केतन मेहता की 'सरदार', शाहरुख खान के साथ 'माया मेम साहब', 'वेलकम टु सज्जनपुर', 'सरफरोश', 'लगान', 'बंटी और बबली', 'चांदनी बार' और 'विरुद्ध' सहित लगभग 60 फिल्मों में ऐक्टिंग कर चुके हैं।








'लगान का ईश्वर काका' : जैसलमेर के श्रीवल्लभ व्यास नहीं रहे 'लगान का ईश्वर काका' : जैसलमेर के श्रीवल्लभ व्यास नहीं रहे Reviewed by wadhwani news on January 07, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.