Random Posts

Mobile

test

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान शहरी द्वितीय चरण का शुभारम्भ 20 को जिले के प्रभारी मंत्री चौधरी के हाथों होगा

जैसलमेर । जिले में मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान शहरी द्वितीय चरण का शुभारंभ 20 जनवरी को कार्यालय पुलिस अधीक्षक जैसलमेर परिसर में किया जायेगा । जिले के प्रभारी मंत्री राजस्व, उपनिवेशन, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) अमराराम चौधरी मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान शहरी द्वितीय चरण का विधिवत् शुभारम्भ करेगें। इस दौरान सांसद ,विधायक एवं जिले केे अन्य जनप्रतिनिधि अतिथि के रुप में उपस्थित रहेगें।

आयुक्त नगरपरिषद झब्बरसिंह चौहान ने बताया किया  इस अभियान के अंतर्गत द्वितीय चरण में मुख्यतः राजकीय भवनों के रूफटाॅफ वाटर हार्वेसिटिंग सिस्टम बनाने के कार्य किये जायेगें। इसके साथ वन विभाग के सहयोग से वृक्षकंुज बनाये जाने के कार्य शामिल है। इस योजना का मुख्य उद्देष्य परम्परागत जल संरचनाओं का जीणोद्वार/नवीनीकरण तथा वर्षा जल का संग्रहण उपयोग करना है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान में शहरी क्षेत्रों मे वनीकरण कर पर्यावरण के अनुकुल मापदण्डों को बढाया देना है। शहर मे वृक्षारोपण एवं वनीकरण कर हरित क्षेत्र में वृद्वि करना हैं। जैसलमेर शहर में इस कल्याणकारी योजना का शुभारंभ 20 जनवरी को कार्यालय पुलिस अधीक्षक परिसर में किया जावेगा। शहर की आम जनता से गुजारिष की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंच कर इसे सफल बनावें। आईये हम सब इस मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन में शामिल हों। “दौड से जल को चलना सिखायें, चलते जल का रेंगना सिखायें , रेंगते जल को रूकना सिखायें, रूके जल को भूमि में समहित करें”।
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान शहरी द्वितीय चरण का शुभारम्भ 20 को जिले के प्रभारी मंत्री चौधरी के हाथों होगा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान शहरी द्वितीय चरण का शुभारम्भ 20 को जिले के प्रभारी मंत्री चौधरी के हाथों होगा Reviewed by wadhwani news on January 19, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.