Random Posts

Mobile

test

मोहनगढ़ में आरएसएस का विराट पथ संचलन शुक्र को, तैयारियां पूर्ण

— द्विधारा पथसंचलन का होगा संगम
— मुख्य वक्ता प्रांत प्रचारक रहेंगे

मोहनगढ़ । पोकरण में होने वाले जागृत हिंदू महासंगम 18 मार्च की पूर्व तैयारी हेतु मोहनगढ़ उपखंड का विराट पथ संचलन शुक्रवार को दोपहर 1 बजे निकलेगा जिसकी पूर्व तैयारी हेतु संपूर्ण मोहनगढ़ गांव को ओम अंकित पताकाओं से सजाया गया गली गली एवं मुख्य सड़क के दोनों तरफ भगवी कर दी गई है। मोहनगढ़ उपखंड के सभी गांव इस संचलन में भाग लेंगे जिसमे हजारों गणवेशधारी स्वयंसेवक हाथ मे दंड लिए सैनिक के रूप में कंधे से कंधा मिलाकर संचलन करेंगे। जिसकी पूर्व तैयारियां हेतु मोहनगढ़ में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए आस-पास के गांव में गणवेश वितरण हेतु तथा संचालन की पूर्व तैयारी हेतु समस्त गांवों में कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं। विराट पथ संचलन हेतु तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
द्विधारा पथसंचलन का होगा संगम
आदर्श विद्यामंदिर प्रांगण से तथा दूसरा संचलन रामपुरा विद्यालय प्रांगण से निकलेगा ग्राम के मुख्य मार्गों से होता हुआ मुख्य चौराहे पर संगम होगा और वहां से चलकर विद्यालय स्टेडियम में सार्वजनिक कार्यक्रम होगा जहां पर सभा को संबोद्धित किया जाएगा।
मुख्य वक्ता प्रांत प्रचारक रहेंगे
कार्यक्रम के मुख्यवक्ता प्रांतप्रचारक चंद्रशेखर सीमावर्ती हिंदुओं को अपने अपने दायित्वों के प्रति जाग्रत करने हेतु अपनी ओजस्वी वाणी से संबोद्धित करेंगे।
मोहनगढ़ में आरएसएस का विराट पथ संचलन शुक्र को, तैयारियां पूर्ण मोहनगढ़ में आरएसएस का विराट पथ संचलन शुक्र को, तैयारियां पूर्ण Reviewed by wadhwani news on January 11, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.