Random Posts

Mobile

test

जैसलमेर से बने एबीवीपी के तीन प्रांत पदाधिकारी, एसबीके महाविद्यालय में हुआ भव्य स्वागत


— एबीवीपी अधिवेशन जामडोली में संपन्न, जैसलमेर जिले से छात्र संघ उपाध्यक्ष अनिता शर्मा को बनाया प्रांत सहमंत्री
—  छात्र संघ अध्यक्ष दुर्जनसिंह भाटी व शंम्भूसिंह सोढा को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य की घोषणा की गई

जैसलमेर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् राजस्थान का प्रदेश अधिवेशन 24 से 26 दिसम्बर को जामडोली, जयपुर में आयोजित किया गया। प्रदेश का यह संयुक्त अधिवेशन था। इसके बाद राजस्थान को एबीवीपी की कार्यपद्वति से जोधपुर, जयपुर, चितौड तीन प्रांतो में विभाजित किया गया।

जिला सह संयोजक डूंगरसिंह दव ने बताया कि प्रदेश अधिवेशन में जोधपुर प्रांत अध्यक्ष विजेन्द्र गोदारा द्वारा जैसलमेर जिले से छात्र संघ उपाध्यक्ष अनिता शर्मा को प्रांत सहमंत्री, छात्र संघ अध्यक्ष दुर्जनसिंह भाटी व शंम्भूसिंह सोढा को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य की घोषणा की गई। जैसलमेर जिले में कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर के चलते गुरूवार को एसबीके महाविद्यालय में तीनों प्रांत पदाधिकारियों का विधार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं व एनसीसी के कैडेट्स द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष दुर्जनसिंह भाटी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् ने जो जैसलमेर जिले के कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताया है, कार्यकर्ता उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगें। प्रांत सहमंत्री अनिता शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर छात्रसंघ महासचिव महेशदान, श्रवणसिंह सांकडा, शिवानी जोशी, राधिका थानवी, जनकसिंह, रक्षा सोनी, लोकेन्द्रसिंह, रवीना जंगा, औंकारसिंह, गगन आर्य, डिम्पल, करिष्मा, विवेक सोनी, ज्योति बागेला, पायल पनपालिया, थानेष पुन्नड, कान्ता, रणवीरदान सहित महाविद्यालय की कई छात्र- छात्राऐं उपस्थित रही।
जैसलमेर से बने एबीवीपी के तीन प्रांत पदाधिकारी, एसबीके महाविद्यालय में हुआ भव्य स्वागत जैसलमेर से बने एबीवीपी के तीन प्रांत पदाधिकारी, एसबीके महाविद्यालय में हुआ भव्य स्वागत Reviewed by wadhwani news on January 11, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.