Random Posts

Mobile

test

परिवार कल्याण शिविर : 32 महिलाओं ने करवाई स्वैच्छिक नसबंदी

जैसलमेर । डाॅ. बी.एल.बुनकर , खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को होम्योपैथी चिकित्सालय , जैसलमेर में आयोजित परिवार कल्याण शिविर में 32 महिलाओं ने स्वैच्छिक नसबंदी करवाई। उन्होने बताया कि आयोजित परिवार कल्याण शिविर में डाॅ. उषा दुग्गड ने सर्जन, डाॅ. अनिल माथुर ने निश्चेतक, अमित वासू ने लैब सहायक, जीएनएम पूनम ने रिकार्ड संधारण में व राकेश जोशी ने लेखाकार के रूप में अपनी सेवाये दी ।

आयोजित शिविर में एएनएम मोकला राजबाला ने 6 महिलाओं को, पीएचसी सुल्ताना एएनएम सरिता ने 4 महिलाओं को , एएनएम रूपसी रूपा विश्नोई ने 3 महिलाओं को , खींया वैघ हेमेन्द्र कल्ला ने 3 महिलाओं को , एएनएम अमर सागर बीना यादव ने 2 महिलाओं को तथा आषा सहयोगिनी बडाबाग गीता ने 3 महिलाओं को स्वैच्छिक नसबंदी करवाने हेतु पे्ररित किया ।  सुखदेव शर्मा ने भी परिवार कल्याण षिविर आयोजन में आवश्यक सहयोग प्रदान किया ।

परिवार कल्याण शिविर : 32 महिलाओं ने करवाई स्वैच्छिक नसबंदी परिवार कल्याण शिविर : 32 महिलाओं ने करवाई स्वैच्छिक नसबंदी Reviewed by wadhwani news on January 05, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.