Random Posts

Mobile

test

कांग्रेसजनों को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की दी सीख

कांग्रेस आईटी सेल का सोशल मीडिया प्रशिक्षण

जैसलमेर । टेक्नोलॉजी के इस आधुनिक दौर में आगामी चुनावों मे कांग्रेस आईटीसेल की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी और युवाओं को चाहिए कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जल्द से जल्द सोशल मीडिया के माध्यम से आम व्यक्ति तक पहुंचाए ।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस आईटीसेल के सह संयोजक यतीन्द्रसिंह चौहान सोमवार को जैसलमेर जिला कांग्रेस आईटीसेल के प्रशिक्षण शिविर मे स्थानीय जगानी पंचायत भवन मे युवाओं को ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सअप्प आदि सोशल मीडिया के माध्यमो से तुरंत सरकार के दमनकारी फैसलों और जनविरोधी नीतियों से आम व्यक्तित्व को आगाह करते रहने को कहा, ताकि जनता स्वयं कांग्रेस और भाजपा की नीतियों मे फर्क का आकलन स्वयं भी कर सके। केवल जूठ के सहारे चलने वाली इस सरकार ने वास्तव मे कांग्रेस के कार्यो को ही नाम बदल बदल कर अपनाने के सिवाय जनता की दुर्दशा करने मे कोई कमी नहीं रखी और आईटी सेल से जुड़े युवाओं का दायित्व हैं कि वो हरसंभव माध्यम से जनता के सामने इनका सच लेकर आये ।

इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान जिला प्रभारी इकबाल खान, पीसीसी सचिव रूपाराम धनदेव,  कार्यवाहक अध्यक्ष राणीदान चौधरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक तंवर, आईटी सेल संरक्षक सदस्य कमलेश छंगाणी, गिरीश व्यास, धर्मेंद्र आचार्य के सानिध्य में विधानसभा व जिला आई टी सेल संयोजक अनुराग ओझा पोखरण विधानसभा संयोजक मोंटू व्यास, सहसंयोजक उपेंद्र आचार्य जैसलमेर, सह संयोजक रुघदान झिबा ,निखिल कल्ला, सनोफर अली ,सुमित व्यास , महेंद्र स्वामी, सुरेन्द्र खत्री ,जयसिंह परिहार ,वीरेंद्र मेघवाल ,जाकिर चड़वा, राज तंवर देवा ,गणेश सिंह दामोदरा, देवेंद्र परिहार, सम ब्लाक से अचलाराम चौधरी, डूंगर जयपाल ,आमिर मेहर ,नरेश गर्ग, पोकरण से श्रवण सिंह, राहुल व्यास, महेंद्र सिंह भाटी, सुमेर सिंह, दीपक जेमला आदि मौजूद रहे ।

गौरतलब हैं कि अजमेर लोकसभा उपचुनाव के सोशल मीडिया प्रचार प्रसार के लिए स्थानीय संयोजक अनुराग ओझा को सोशल मीडिया पर सक्रिय अन्य कांग्रेसजनों के संग मिलकर प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी भी सौपी गयी हैं ।
कांग्रेसजनों को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की दी सीख कांग्रेसजनों को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की दी सीख Reviewed by wadhwani news on January 09, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.