Random Posts

Mobile

test

भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग पीठ का स्थापना दिवस यज्ञ, संकल्प और प्राणायाम के साथ मनाया

— चि​​कित्सालय में मरीजों को फल वितरित किये गये

जैसलमेर। भारत स्वाभिमान पतंजलि योग पीठ एवं दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट का 23 वाँ स्थापना दिवस शुक्रवार को स्थानीय गीता आश्रम एवं शहीद पूनम स्टेडियम में मनाया गया इस अवसर पर शहीद पूनम स्टेडियम में शुक्रवार को सवेरे योग एवं प्राणायाम के साथ वैदिक और आयुर्वेद की जानकारी दी गई साथ ही स्वदेशी संकल्प की शपथ दिलवाई गई ।

इस अवसर पर श्रीजवाहिर चिकत्सालय में मरीजों को फल वितरित किये गये तथा स्थापना दिवस पर गीता आश्रम में पंडित धर्मेश शुक्ला के द्वारा हवन यज्ञ करवाया गया  जिसमें स्थानीय गीता आश्रम, जैसल क्लब, व्यास बगेची एवं मंगलसिंह पार्क योग कक्षा के योग शिक्षकों एवं योग साधकों के साथ ही स्थानीय नागरिकगण भी शामिल हुए। उपस्थित सभी योग शिक्षकों एवं योग साधकों को स्वदेशी का प्रयोग एवं योग, आयुर्वेद एवं वैदिक संस्कृति को जीवित रखने का संकल्प दिलाया गया।

स्थापना दिवस पर परम पूज्य स्वामी रामदेव महाराज का पावन संदेश पढ़कर सुनाया गया कि किस प्रकार बहुराष्ट्रीय कम्पनियों ने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था पर कब्ज़ा जमाया है जो कि हमें आर्थिक गुलामी की जंजीरों में जकड़े हुए है। अत: हमें पूर्ण स्वदेशी अपनाकर हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है। इस हेतु पतंजलि योगपीठ ने स्वदेशी उत्पाद बाजार में उतारकर बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को मात दी है। पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी का प्रण है कि पतंजलि का 100% लाभ चेरिटी में ही लगेगा।


संकल्प दिवस में मुख्य सरंक्षक मनोहरसिंह पाऊ, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी चुनीलाल पंवार कोषाध्यक्ष उम्मेद सिंह भाटी, आजीवन सेवावृति जगजीवन चोहान, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संयोजक मनोज भाटिया, वरिष्ठ योग साधक दीनदयाल तंवर, महिला पतंजलि योग समिति प्रभारी जसोदा जसवानी, पूनम स्टेडियम समिति के सरंक्षक नत्थुसिंह चौहान अध्यक्ष मांगीलाल सोलंकी  जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष आशाराम सिन्धी, किसान पंचायत समिति अध्यक्ष लीलाधर सोलंकी  योग शिक्षक सांवलाराम परिहार, हरीश रामावत, सत्यप्रकाश महेचा, भगवान सिंह चौहान, शिवलाल गर्ग, सुखदेव सुथार, गुमानसिंह चौहान, प्रेम सिंह चौहान, देबाशीष चट्टोपाध्याय महेन्द्र कुमार भाटी एवं कोशल्या साधवानी  आदि शामिल हुए।
भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग पीठ का स्थापना दिवस यज्ञ, संकल्प और प्राणायाम के साथ मनाया भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग पीठ का स्थापना दिवस यज्ञ, संकल्प और  प्राणायाम के साथ मनाया Reviewed by wadhwani news on January 05, 2018 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.