Random Posts

Mobile

test

पर्यटक सीजन एवं नव वर्ष को देखते हुए पुलिस के पुख्ता इंतजाम

— 24 घण्टे 'राउण्ड दी क्लाक' ड्यूटी
— शहर में जगह जगह है पुलिस जाब्ता तैनात


जैसलमेर । हर वर्ष की भांति शहर जैसलमेर में पर्यटक सीजन के दौरान लाखों की संख्या में देशी एवं विदेशी पर्यटक शहर जैसलमेर भ्रमण एवं नव वर्ष मनाने के लिए आते है। पर्यटकों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के आदेशानुसार जयनारायण मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मांगीलाल राणौड़ वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरवीजन व देरावरसिंह शहर कोतवाल के नेतृत्व में शहर जैसलमेर में अलग-अलग जगह पर पुलिस जाब्ता तैनात कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

जाब्ता तैनात, 24 घण्टे 'राउण्ड दी क्लाक' ड्यूटी

इस दौरान शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले के विभिन्न थानों एवं मुख्यालय पर तैनात लगभग 150 अधिकारियों/कर्मचारी को 24 घण्टे राउण्ड दी क्लाक अपनी ड्यूटी देगे तथा पर्यटकों की सुरक्षा एवं उनके वाहनो की पार्किंग पर विशेष नजर रखेगें। इसे साथ-साथ शहर में फिक्स पिकेट एवं मोबाईल में जाब्ता लगाकर पुलिस द्वारा पर्यटको की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जावेगा तथा शहर में रात्रि कालीन गश्त को मजबूत कर रात्रि में कानून एवं शांति व्यवस्था पर विशेष नजर रखी जावेगी।

शहर के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों पर फिक्स पिकेट

शहर के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों दशहरा चौक, अखे प्रोल, गोपा चौक, किला पार्किंग, गडीसर चौराहा, पटवा हवेली, मलका प्रोल, हनुमान चौराहा, यूनियन चौराहा व रेवंतसिंह की ढाणी जोधपुर-बाडमेर लिंक बाईपास रोड पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु फिक्स पिकेट के रूप में जाब्ता लगाया गया है।

लपकों पर विशेष नजर रख की जावेगी कार्यवाही

शहर में पर्यटको परेशान करने वाले लपकों पर विशेष नजर रखी जायेगी तथा कोई ऐसा व्यक्ति किसी पर्यटक को परेशान या लपकागिरी करते हुऐ पाया जाने पर उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी तथा शहर में स्थापित पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी देवाराम उप निरीक्षक को शहर में लपकागिरी करने वालो पर विशेष ध्यान रखने तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

यातायात व्यवस्था सुदृढ करने के निर्देश

शहर में पर्यटक सीजन को देखते हुए शहर में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एवं शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी आवडदान उप निरीक्षक को विशेष निर्देश दिये गये तथा शहर में अलग-अलग जगह पर भीडभाड वाले इलाकों में 25 फिक्स पिकेट बनाकर 15 जवानों का अतिरिक्त जाब्ता उपलब्ध करवाया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील 

शहर में पर्यटक सीजन को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त शहरवासियों से अपील की गई है कि पर्यटक जो कि शहर एवं जिले में एक अतिथि के रूप में आते है। जैसलमेर में पूर्व काल से ‘अतिथि देव भवः‘ की बात कही गई हैं उसको हमेशा सार्थक करे | आने वाले पर्यटको का हरसम्भव सहयोग करे तथा उनके साथ गलत व्यवहार करने वालों को रोके तथा जहा भी कोई ऐसा व्यक्ति आपको पर्यटको परेशान करता हुआ दिखाई दे तो उसकी सुचना पुलिस कोतवाली के नम्बर 02992-252322, 9530438305, पुलिस कंट्रोल रूम 02992-252100, 250747 एवं 100 तथा पुलिस वाट्सएप्प नम्बर 9530438560 एवं जैसलमेर पुलिस के फैसबुक आईडी - jaisalmerpolice, ट्वीटर आईडी - @jaisalmerpolice पर सुचित करे। अगर कोई व्यक्ति किसी पर्यटक को परेशान करता हुआ पाया गया तथा तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। 
पर्यटक सीजन एवं नव वर्ष को देखते हुए पुलिस के पुख्ता इंतजाम पर्यटक सीजन एवं नव वर्ष को देखते हुए पुलिस के पुख्ता इंतजाम Reviewed by wadhwani news on December 24, 2017 Rating: 5

No comments:

New Ad

Powered by Blogger.